बूंदी : गोवंश से भरी पीकअप पकड़ी, तस्कर के कब्जे से 7 बछडे, पीकअप व 2 पेटी अवैध शराब जप्त
Fri, 7 Jan 2022

बूंदी। गेण्डोली थाना पुलिस ने गोवंश से भरी पीकअप को भरकर ले जा रहे वाहन चालक को गिरफ्तार किया हैं। गोवंश तस्कर के कब्जे से 7 बछडे मय पीकअप व 2 पेटी अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
थानाधिकारी बुद्धराम ने बताया कि शुक्रवार को गश्त एवं अवैध कार्य चैकिंग के लिए थाने से रवाना हो कर कस्बा खटकड पंहुचा तभी मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुरा की तरफ से एक पिकअप मे अवैध रूप से गोवंश (बछडे) भरकर ला रहे है। उक्त सूचना से हमराही जाप्ता को अवगत करवा कर रामपुरा के पास आम रोड पर पीकअप चालक मोहम्मद अनिश पुत्र हकिम जाति मेव 28 साल निवासी आवास कोलोनी माचलपुर थाना माचलपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश को गिरफतार कर उसके कब्जे से 7 बछडे मय पीकअप व 2 पैटी अवैध शराब के जप्त किया गया है।