बून्दी: कलेक्टर व एसपी अधिकारियों के साथ निकले बाजार में- कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी
Wed, 5 Jan 2022

बून्दी। कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति लोगों को एहतियात बरतने और जागरूकता को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने पुलिस अधीक्षक जय यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के साथ शहर के बाजारों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने तीसरी लहर के मद्देनजर आमजन को एहतियात बरतने की समझाईश की।
पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर से शुरू हुए जिला कलक्टर के पैदल मार्च के दौरान लोगों को मास्क बांटे गए, वहीं बिना मास्क बाजार मंे घूम रहे लोगों के चालान बनाए गए। अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया।