कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा का कार्यकर्ता ने उत्साह से मनाया जन्मदिन

कोटा/बूंदी। पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा का जन्मदिन (Pipalda MLA Ramnarayan Meena's birthday) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायथल बूंदी (Congress workers Raithal Bundi) पहुंच कर मनाया। पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा 79वर्ष के हो गए हैं। विधायक रामनारायण मीणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है, रामनारायण मीणा का 1 अगस्त 1943 में बूंदी के रायथल में किसान परिवार में जन्म हुआ था। अपने पैतृक गांव रायथल में ही कार्यकर्ताओ के साथ विधायक मीणा ने जन्मदिन मनाया (MLA Meena celebrated birthday)।
इस अवसर पर पीपल्दा विधानसभा से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व पीसीसी सदस्य नसरू खान के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों, पुष्प वर्षा, फटाके जलाकर 51किलो का पुष्प हार पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कार्यकर्ताओं के हाथ में विधायक की तस्वीर की तख्तिया हाथ में लेकर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और आतिशबाजी भी की।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता गजानंद मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम शंकर मीणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता महावीर कचोलिया, सरपंच बृजराज मीणा, विधायक प्रतिनिधि लोकेश बावता, कमलेश नागर, परमेश्वर सामरिया, सरपंच संतोष बेरवा, सुरेंद्र मीणा ख्यावदा, अध्यक्ष माया राम मीणा, बबलू शर्मा, नरेंद्र दाधीच, अजरुदीन खान, महावीर पंचोली, दीपक मेघवाल, शेख अखलाक, पूर्व सरपंच मांगीलाल, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पडासलिया, चौथमल मीणा, सरपंच चंपा बाई, रमेश मीणा, सरपंच मोहनलाल वर्मा, रामविलास मीणा, गिर्राज मीणा, शेख इरशाद, बलराम बेरवा, द्वारका लाल नागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक रामनारायण मीणा का जन्मदिन मनाया गया।