बूंदी : खनिज संभावित सिवायचक भूमि को डंपिंग यार्ड बनाने वालो पर कार्यवाही की मांग

बूंदी। तालेड़ा उपखंड के डाबी बरड क्षेत्र के ग्राम पराना में (In village Parana of Dabi Barad area of Taleda subdivision)अधिकारियों की मिलीभगत से खनिज संभावित क्षेत्र राजकिय सिवायचक भूमि (Mineral Potential Area State Leaving Land) को खुर्द खुर्द कर अवैध रूप से डंपिंग यार्ड के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। जिसे रोकने डंपिंग यार्ड बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर तारा कंवर खनन पट्टा संख्या 244/1993 निकट ग्राम पराना तहसील तालेड़ा जिला बूंदी ने जिला कलेक्टर बूंदी, उपखंड अधिकारी तालेड़ा एवं खनिज अभियंता द्वितीय को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
तारा कंवर ने शिकायत में बताया कि खनन पट्टा संख्या 132/1998 खनिज सैंड स्टोन क्षेत्र 20.000 वर्ग मीटर ग्राम पराना तहसील तालेड़ा जिला बूंदी में शुभम स्टोन क्रेशर 395 शॉपिंग सेंटर लाडपुरा कोटा के द्वारा उपयोग में लिया जा रहा है।
तारा कंवर ने बताया कि ग्राम पराना तहसील तालेड़ा जिला बूंदी के खसरा संख्या 208, 209, 210, 211 की भूमि राजकीय सिवाय चक खनिज संभावित राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। जहां भविष्य में नई खनिज नीति के तहत खनिज संभावित भुमि होने के कारण डेलिनियेटेड प्लाट बनाए जाकर निविदा प्राप्त की जा सकती है। जिससे राजस्व के रूप में आय होने की विपुल संभावना है। प्रार्थी द्वारा उक्त भूमि से अवैध रूप से मलवा व अवर बर्डन डालकर बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड को हटवा कर कार्यवाही करने की मांग की है।