उपवन संरक्षक टी मोहन राज एक्शन मोड़ में, अवैध खनन की शिकायत पर एलएनटी मशीन जप्त

बूंदी। जिले के डाबी वन क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत (Complaint of illegal mining in Dabi forest area) पर हाल ही स्थानांतरित होकर बूंदी का चार्ज संभालते ही उप वन संरक्षक डॉ.टी मोहन राज एक्शन मोड़ में (Deputy Conservator of Forests Dr.T Mohan Raj in action mode) नज़र आये। उप वन संरक्षक टी मोहन राज शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गश्ती दल को मौके पर भेजा।
उप वन संरक्षक टी मोहनराज के निर्देश पर कार्यवाहक गशती दल प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी परमानंद गोचर, नरेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक वनपाल महावीर प्रसाद, श्योजी लाल, वनरक्षक रामकुमार, भरत गुर्जर, मानमल, दुर्गा लाल मालव आदि मौके पर पहुंचे। जहां वन विभाग की टीम ने उप वन संरक्षक टी मोहन राज के निर्देश पर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धाराओं में कार्यवाही कर माला की मूई से दबिश देकर एक एलएनटी मशीन को जप्त किया है। एलएनटी मशीन को बीट इंचार्ज भरत गुर्जर की सुपुर्दगी में दीया है।
उप वन संरक्षक टी मोहन राज ने बताया कि जिले में कहीं भी कोई गैर वानिकी गतिविधियां होने की जानकारी मिलेगी तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।