बूंदी : शहर में सुबह 6ः30 बजे से 8ः 30 बजे तक, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 6 से 9 तक होगी विद्युत कटौती

बूंदी। कोयला संकट के चलते राजस्थान में बिजली संकट गहराने लगा है, इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पालिका क्षेत्र में 3 घंटे और जिला मुख्यालय पर 2 घंटे, संभाग मुख्यालय पर 1 घंटे बिजली कटौती रखने के आदेश जारी किये गए है।। जिसके चलते बूंदी शहर में सुबह 6ः30 बजे से 8ः 30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि नगर पालिका क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 6 से 9 तक विद्युत कटौती होगी।
बूंदी सिटी सहायक अभियंता सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि बूंदी शहर में प्रातः 6ः30 बजे से 8ः30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान जिला अस्पताल, जलदाय विभाग सहित आवश्यक सेवाओं की विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी।
सहायक अभियंता सुरेश कुमार मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिजली का सदुपयोग करें, अनावश्यक विद्युत उपकरण चालू नहीं रखें। आपके घर में कोई श्यूच अनावश्यक चालू तो नहीं है इस बात का ध्यान रखें। बिजली बचाने में प्रदेश सरकार का सहयोग करें।