बूंदी: शहर में ईद उल फितर की नमाज मीरां का बाग, नवल सागर ईदगाह में होगी, सूबह 8 बजे ईदगाह पहुंचने की अपील

बूंदी। जिले भर में मंगलवार को ईद उल फितर का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। नमाज के लिए लोगो से सूबह 8 बजे इदगाह पहुंचने की अपील की है। ईद उल फितर का पर्व अमन चैन-भाईचारे एवं गरीबों व बेसहारों की मदद करने, सदका (दान) करने का संदेश देता है। मंगलवार को शहर के मीरा गेट स्थित बड़ी ईदगाह मीरां बाग में सुबह 8ः45 बजे शहर काजी मोहम्मद नदीम अख्तर सकाफी एवं नवल सागर ईदगाह में मौलाना गुलाम गौस ईद उल फितर की नमाज अदा कराएंगे। इस दौरान यहां मुल्क में अमन चैन की दुआ की जाएगी। नमाज के बाद सभी लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे।
बूंदी: कब्रिस्तान के चौक में सभापति मधु नुवाल ने बोरिंग का फीता काटकर किया उदघाटन
बून्दी। शहर मीरा गेट स्थित आम कब्रिस्तान के चौक में नगर परिषद द्वारा लगाए गए बोरिंग का मुख्य अतिथि सभापति मधु नुवाल ने फीता काटकर उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता पीसीसी सदस्य अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा ने की। विशिष्टअतिथि पूर्व प्रधान भगवान नुवाल रहे। कब्रिस्तान कमेटी ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पार्षदो ने बोरिंग लगाकर पानी की समस्या का समाधान करने पर सभापति का आभार व्यक्त किया। पार्षदो ने मिठाईबांट कर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के उपसभापति लटूर भाई, पार्षद मोइनुद्दीन फारवर्ड, इरफान इलू, साबिर खान, रईस भूरू, अंकित बुलीवाल, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अनवर हुसैन, बेबी तरन्नुम, ज़ाकिर कादरी, रईस शोकर सैफ अली, मोहसिन बैग, आशिक खटावत, हारून खान, यासीन कुरैशी, गुलाम मोइनुल हसन, मजीद अब्बासी, नदीम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।