बूंदी अभिभाषक परिषद चुनाव परिणाम : आनंद सिंह नरूका अध्यक्ष, राजीव लोचन उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार शर्मा सचिव पद पर निर्वाचित

बूंदी। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष पुस्तकालयध्यक्ष सहित 5 सदस्य पदों के लिए हुए मतदान के दौरान अदालत परिसर में गुरूवार को दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा। अदालत परिसर में अभिभाषक परिषद के बाहर खड़े अधिवक्ता अपने समर्थकों एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी वकीलों से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील करते रहे। शाम को मतदान समाप्ति के बाद हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित होते ही विजय प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की ओर से जोरदार जश्न मनाकर खुशी का इज़हार किया गया।
निर्वाचन अधिकारी सोहन लाल जैन, अनुराग शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें यहां आनंद सिंह नरूका को सर्वाधिक 236 मत मिले। जबकि निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा को 121 मत ही प्राप्त हुए। वही राजेंद्र कुमार जैन को मात्र 20 मत मिले। इस प्रकार आनंद सिंह नरूका को विजेता घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर राजीव लोचन गौतम को सर्वाधिक 238 मत लेकर विजय घोषित हुए, जबकि इनके प्रतिद्वंदी शिफाउल हक को 135 मत प्राप्त हुए, सचिव पद पर मुकेश कुमार शर्मा को 224, प्रदीप कुमार शर्मा को 137 मत मिले। इस प्रकार मुकेश कुमार शर्मा को विजय घोषित किया गया। सह सचिव पद पर अरविंद सिंह ने 126 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि जगदीश प्रसाद गुर्जर को 118, पंकज कुमार रॉयल को 78 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार राठी, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मुकेश जोशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। सदस्य पद पर अंकुर माथुर को 226, दुर्गा शंकर शर्मा को 225, कविता सुश्री कविता कहार 244, किशनलाल वर्मा 242, रामनिवास मीणा 236 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किया गया है। जबकि रानू खंडेलवाल को 168 मत प्राप्त हुए है।