दलित युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मामला, 19 जनों के खिलाफ केस दर्ज

बारां । राजस्थान के बारां जिले में (In Baran district of Rajasthan) महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गैंगरेप (Mahila police station gangraped on the report of the victim), बंधक बनाने (take hostage), जबरन शादी (forced marriage), धारा 3 सहित विभिन्न धाराओं में 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against 19 people) कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना सीआई लच्छीराम ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि बारां में कम्पीटिशन की तैयारी के दौरान प्राइवेट संस्थान टीचर शाहिद हुसैन पेपर दिलाने उसे अकलेरा ले गया था।
वहां दोस्त के कमरे पर ले जाकर ज्यादती की, इस दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। इसी को लेकर धमकाते हुए कई बार ज्यादती की। पीड़िता कोटा जाकर कोचिंग करने लगी, वहां भी आरोपी धमकाकर ज्यादती करता।
इस दौरान आरोपी ने धमकाकर पीड़िता से जबरन शादी कर ली। कुछ माह पहले आरोपी पीड़िता को बारां स्वयं के मकान पर लेकर आ गया। जहां उसके परिवारजनों ने पीड़िता को डरा-धमकाकर कमरे में बंद रखा। पीड़िता आरोपियों के चंगुल निकलकर भागी। परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शाहिद हुसैन सहित 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बारां पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले पीड़िता की गुमशुदगी दर्ज हुई थी।