in

दो दिन बाद फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, बरसेंगे बादल

Rajasthan's weather will change again after two days, it will rain

Rain alert in Rajasthan. वैसे तो राजस्थान (Rajasthan) में चुभती-जलती गर्मी का मौसम आ चुका है और इसका एहसास भी पिछले चार दिनों से दिख रहा है। लेकिन एक बार फिर गर्मी से राहत दिलाने पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) आ रहा है जिसका असर दो दिन बाद देखने को मिलेगा और कईं जिलों बारिश (Rain) और तेज हवाओं का दौर चलेने की संभावना हैं।

गौरतलब हैं कि राजस्थान में तापमान बढ़ता जा रहा है। घरों में एसी-कूलर चलने शुरू हो गये हैं। लेकिन 18-19 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण हालात बदलेंगे। एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते बारिश (Rain) का दौर शुरू होने की संभावना है। जिसके कारण शेखावाटी के कुछ इलाकों समेत जोधपुर, बीकानेर और अजमेर में बारिश होगी और 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी।

बता दे कि 19 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर ,उदयपुर, अजमेर और जयपुर (Jaipur) समेत भरतपुर में बारिश (Rain) और तेज हवाएं चलने की आशंका है। जिससे गर्म से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। इधर बात अगर शनिवार रात की करें तो राजस्थान (Rajasthan) में 11 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकडे को पार कर चुका है।

बांसवाड़ा में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया वहीं करौली, जालौर, संगरिया, बूंदी, टोंक, धौलपुर, श्रीगंगानगर , फलौदी, जैसलमेर , बाड़मेर, पिलानी में पारा बढ़ रहा है। कल सबसे ज्यादा तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड हुआ है।

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार बारिश से पहले के समय यानि की अगले 48 घंटों में पारा और अधिक बढ़ेगा। जिसके बाद बारिश (Rain) से कुछ इलाकों में राहत मिल सकती है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update - More than 10 thousand cases of corona surfaced in 24 hours

Corona Update – 24 घंटे में सामने कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले

Salman Khan hid in cupboard to escape from girlfriend's father, caught

गर्लफ्रेंड के पापा से बचने के लिए अलमारी में छुपे सलमान खान, पकड़े गये; फिर…