जयपुर। राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया। 24 मई रात साढ़े आठ बजे तक जयपुर में 13MM, बीकानेर में 21MM, चुरू में 06MM बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही 89 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। ज्येष्ठ के महीने मानसून जैसी बारिश होने के साथ ही अब प्रदेश से हीटवेब का खतरा टल गया है।
अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त नमी मिलने के कारण बारिश और आंधी के कई दौर चले। इसके कारण तापमान में भी 13 डिग्री तक की गिरावट हुई। 25 मई को भी पश्चिमी विक्षोभी का यह असर देखने को मिल सकता है। बारिश के कारण नरमा की फसलों को नुकसान हुआ है। कई जगह बिजली के तार टूट गए तो कई जगह पानी का जमाव होने के कारण समस्या पैदा हुई है।
इन 20 जिलों में येलो अर्ल्ट जारी
25 मई को मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने (thunder and lightning) , धूल भरी आंधी (अपेक्षित हवा की गति 40-50 KM.) प्रतिघंटा से चलने की संभावना है। आज प्रदेश के 20 जिलों के लिए येलो अर्ल्ट जारी (Yellow alert issued for 20 districts) किया है, जिनमें जयपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सलाह दी कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
28 मई से फिर पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण तेज आंधी, बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। गुरुवार को भरतपुर, बीकानेर, जयपुर और कोटा संभाग के 20 जिलों में आंधी व बारिश के आसार हैं। 26 व 27 मई को इस विक्षोभ का असर रहेगा। वहीं 28 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 28 मई से आंधी बारिश की गतिविधियां फिर से जारी हो जाएंगी। ऐसे में अब इस महीने में गर्मी नहीं होगी।