in

राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली ने दी सख्त हिदायत, कहा- गरीब, यतीम, बैवा का हमदर्द व मददगार बनें

Rajasthan Waqf Board Chairman Budhwali gave strict instructions, said- be sympathetic and helpful to the poor, orphans and widows

झालावाड़/भवानीमंडी, (अ.सलीम मंसूरी)। राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खां बुधवाली (Rajasthan Waqf Board Chairman Khanu Khan Budhwali) ने जिला वक्फ बोर्ड सदर रमजान खान, गागरोन वक्फ बोर्ड सदर अरबाज खान के साथ भवानी मंडी वक्फ बोर्ड जमीन एवं प्रोपर्टी का गहनता से निरीक्षण करते हुए दुनिया का आखिरी मुकाम शहर ए खामोशियां में अंजुमन राहतुल इस्लाम सदर हाजी फखरुद्दीन ठेकेदार एवं नायब सदर सोहराब हुसैन गोरी को सख्त हिदायत देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन से होने वाली आमद को अब तक आप जिस मकसद से खर्च करते आए हुए अब वह नहीं चलेगा।

बुधवाली ने सख्त लहज़े में कहा कि आपको वक्फ बोर्ड की जमीन का हिसाब-किताब देना होगा एवं आमद को शहर के गरीब, यतीम, बेवा को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर (Educate and self-sufficient the poor, orphans, widows) करने एवं यतीम बच्चों की शादी ब्याह में खर्च करना होगा। आपको ऐसे बच्चों को गोद लेना होगा जिनके आगे पीछे कोई नहीं है। ऐसे बच्चों का आपको सहारा बनना होगा। वक्फ बोर्ड की जमीन अल्लाह, ईश्वर एवं गॉड की है। यह किसी के द्वारा वक्फ की गई है। इस जमीन से होने वाली आमद को आप अपने खर्च में इस्तेमाल नहीं सकते, यदि ऐसा पाया गया तो आप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा आपको चाहिए कि वक्फ बोर्ड की जमीन का तुरंत प्रभाव से हिसाब- किताब लेकर पेश करें। इस आमद का 7 प्रतिशत राजस्थान सरकार और एक परसेंट केंद्र सरकार को भेजा जाता है।

वक्फ बोर्ड की जमीन में बनी हुई दुकानों के किरायेदारों से भी बुधवाली ने किराए के बारे में पूछताछ की। अंजुमन राहतुल इस्लाम संस्था के जामा मस्जिद काम्पलेक्स पर बनी हुई दुकानों के बारे में भी गहनता से जांच की गई एवं उन्होंने यह भी पूछा इन में से कितनी दुकानें गरीबों को आवंटित की गई है। यदि जो दुकानदार अमीर लेकर बैठे हैं उन दुकानदारों को दुकानें खाली करनी होगी और गरीब, यतीम युवाओं को मुनासिब किराए पर देनी होगी। इससे पीछड़े, यतीम, गरीब, मजलूम व्यक्तियों को सहारा मिलेगा। जामा मस्जिद कॉम्पलेक्स के निरीक्षण के दौरान अंजुमन कमेटी नदारद रही।

बुधवाली का शहर प्रथम आगमन पर गरीब नवाज कॉलोनी, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, असीब चौधरी ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान शहर के सैकड़ों समाजसेवी, बुद्धिजीवी उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रुप से गागरोन वक्फ बोर्ड सदर अरबाज खान, बूंदी जिला वक्फ बोर्ड चेयरमैन इकरामुद्दीन उर्फ बबलू, दानिश खान अंता, रमजान खान वक्फ बोर्ड चेयरमैन जिला-झालावाड़, झालरापाटन पूर्व चेयरमैन मुबारिक हुसैन मंसूरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोड सिंह परमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कालूलाल सालेचा, जिला सचिव सोहेल खान, फरहाज़ खान, शाहनवाज खान, नागरिक मंच राधेश्याम काला, भावी नगर कांग्रेस अध्यक्ष आस्तोलिया, पार्षद अकीम खान सहित पार्षद गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will Rajasthan be divided into two parts A separate state Maru Pradesh will be formed from these districts

दो हिस्सों में बंटेगा राजस्थान? इन जिलों से बनेगा अलग राज्य ‘मरू प्रदेश’!

Seeing the rain damaged wheat crop, the farmer ate poison, died during treatment

बरसात से खराब हुई गेंहू की फसल को देख किसान ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत