in

राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमेन बुधवाली की झालावाड़ में दस्तारबन्दी, गागरोन में की ज़ियारत

Rajasthan Waqf Board Chairman Budhwali's Dastarbandi in Jhalawar, pilgrimage to Gagron

झालावाड़, (अ.सलीम मंसूरी)। राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमेन खानु खां बुधवाली (Rajasthan Waqf Board Chairman Khanu Khan Budhwali) के झालावाड़ आगमन पर देवरीघटा में जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रमजान खान, गागरोन दरगाह सदर अरबाज खान के नेतृत्व में 21 किलो का हार व साफा बांध कर स्वागत किया। इस दोरान वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जन शामिल रहे।

उसके बाद खानु खान बुधवाली के साथ दर्जनों वाहन का काफिला दरगाह हजरत ख्वाजा हमीदउद्दीन खुरासानी मिठ्ठे महावली की दरगाह पर पहुंचा वहां पर दरगाह सदर अरबाज खान ने स्वागत किया। स्वागत के बाद खानु खां बुधवाली द्वारा मखमली चादर व फूल पेश किए व देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की।

दरगाह खादिमान कमेटी द्वारा खानु खां की दस्तारबन्दी की व तबरूक भेंट किया। उसके बाद दरगाह सदर अरबाज खान ने वक्फ राज्य मंत्री को दरगाहा में चल रहे 1 करोड़ 88 लाख रूपये के कार्य जिसमें दरगहा स्थल पर टीन शेड़, फर्शी, गेस्ट हाउस, सुलभ कॉम्पलेक्स, नालियां, गार्डन, तिबारे, पार्किंग स्थल के निर्माण का जायजा लिया। राज्य मंत्री ने ठेकेदर को जी-शिड्यूल के अनुसार बढ़िया क्वालिटी का निर्माण करने के लिए पाबन्द किया।

दरगाह सदर अरबाज खान ने दरगाह की वक्फ जमीनों पर हो रहे कब्जो को खाली कराने के लिए अवगत कराया, जिस पर राज्य मंत्री खानु खां बुधवाली ने जिला प्रशासन को तत्काल कब्जे खाली कराने का आदेश दिया।

इस अवसर पर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रमजान खान, दरगाह सदर अरबाज खान, जिला वक्फ बोर्ड के सेक्रेट्री सोहेल खान, जिला वक्फ बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेट्री अहफाज अली, सलीम ख़ान (डग) कैलाश बोहरा, मुबारक मंसूरी, इंतजामिया कमेटी सदर रहीम खान, ज़ाकिर ख़ान, फ़रहज़ ख़ान, जिला वक्फ बोर्ड के मेम्बर शाहनवाज खान, फेलू खान, हाजी इमरान, पार्षद चेतन नरवाल, पार्षद साजिद खान, वक्फ बोर्ड सदस्य साबिर खान, नईम खान (लक्की), अमीन मंसूरी, फरीद मंसूरी, जावेद, इकबाल, नईम खान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chief of Waris Punjab De, Amritpal in custody along with 6 companions, Internet shut down in Punjab till tomorrow

Amritpal : वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल 6 साथियों के साथ हिरासत में, पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद

Bike rider farmer dies due to tractor-trolley collision

टोंक : ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाईक सवार किसान की मौत, एक गम्भीर घायल किया रेफर