in ,

लवाजमे के साथ रसोईए के घर पहूंच पुलिस ने भरा मायरा, पेश करी मिसाल

लवाजमे के साथ रसोईए के घर पहूंच पुलिस ने भरा मायरा, पेश करी मिसाल

Rajasthan. प्रदेश के जालौर (Jalore) जिले के रानीवाड़ा पुलिस थाना के रसोईए उतम कुमार के बेटे मुकेश कुमार की शुक्रवार को शादी हुई। लेकिन खास बात यह रही कि शादी में मायरा भरने के पूरा पुलिस थाना उतम कुमार के घर पहुंचा। पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मसूरिया के नेतृत्व में जवानों ने मायरा भरकर अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

जानकारी के अनुसार रानीवाडा पुलिस थाने मे रसोईए का काम करने वाले रानीवाडा खुर्द निवासी उतमकुमार रावल के बेटे मुकेशकुमार की शुक्रवार को शादी थी। उतम 20 साल से थाने में पुलिसकर्मियों को खाना बनाकर खिला रहे हैं। जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को उतम के बेटे की शादी का पता चला तो मायरेदार बनकर पहुंचने का निर्णय किया गया।

जैसे ही शुक्रवार सुबह विवाह स्थल पर लवाजमे के साथ पुलिस पहुंची तो यह देख हर कोई दंग रह गया लेकिन दूसरे ही पल सभी पुलिसकर्मियों ने हाथ जोड़कर शादी की शुभकामनाएं दी और मायरा भरने की बात कही तो घरातियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस की ओर से मायरे में 1 लाख 71 हजार रुपए नकद दिए। वहीं घरातियों ने ढोल-थाळी और फूल मालाओं से पुलिस का स्वागत सत्कार किया।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

60 year old man did dirty act with 7 year old innocent girl

7 साल की मासूम बच्ची के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने की गंदी हरकत, मामला जान उड़ जायेंगे होश

Your face will start glowing in a month just apply this oil before sleeping

एक महीने में चमकने लगेगा आपका चेहरा, बस सोने से पहले लगाये यह तेल