in

शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन हराया

Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 32 runs in a spectacular match

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम (Sawaiman Singh Stadium, Jaipur) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 32 रन से हरा दिया। RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में CSK 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) व शिवम दुबे कुछ ही देर के लिए चेन्नई की पारी को संभाल सके।

इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में टॉप (Top in Rajasthan Points Table) पर पहुंच गया है, उसके 8 मैचों में 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स हो गए।

मोईन अली 11 गेंद में 23 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार हुए। डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड को जम्पा ने कैच आउट कराया (Zampa caught out)। रविचंद्रन अश्विन ने अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडु को 3 गेंदों में पवेलियन भेज दिया।

चेन्नई ने धीमी लेकिन संभली हुई शुरुआत की थी। यहां से एडम जम्पा ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर डेवोन कॉन्वे को आउट किया। उन्होंने फिर 8वें ओवर में सेट बैटर ऋतुराज गायकवाड को भी पवेलियन लौटा दिया।

अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने टीम की पारी संभाली, लेकिन 11वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने रहाणे और अंबाती रायडु को कैच आउट (catch out) कराकर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल (Pushing Chennai on the backfoot) दिया। जम्पा ने मोईन अली का भी विकेट लिया।

पावरप्ले में धीमी शुरुआत
203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई को डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने बेहद धीमी शुरुआत दिलाई। तीन ओवर में वे एक ही बाउंड्री लगा सके। 3 ओवर में 13 ही रन बना सके। गायकवाड ने पावरप्ले के आखिरी ओवरों दो बाउंड्री लगाई, तब चेन्नई का स्कोर 40 के पार पहुंचाया। टीम फिर भी 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन ही बना सकी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Baparda arrested 5 accused of assaulting two personal assistants of Speaker Om Birla

स्पीकर ओम बिरला के दो निजी सहायकों से मारपीट करने के 5 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

It is shameful for Union Minister Gajendra Shekhawat to call Chief Minister Gehlot Ravana - Charmesh Sharma

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का मुख्यमंत्री गहलोत को रावण बताना शर्मनाक -चर्मेश शर्मा