सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। पटवार संघ (Patwar Union) तहसील बौंली व मित्रपुरा के संयुक्त तत्वाधान में बोंली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
बोंली उपखंड पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष किरोडी लाल मीणा ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को राजस्व सेवा परिषद एवं सरकार के बीच हुए समझौते की मांग को लागू करने (To implement the demand of the agreement between the Revenue Service Council and the Government) के लिए सोमवार को बोंली उपखंड अधिकारी बद्री नारायण मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पर घोषित करने, सीधी भर्ती से RTS को सीधे ही तहसीलदार पद पर संस्थित करने सहित कई मांगों का किया जिक्र किया। पटवारी के पद को तकनीकी पद घोषित करने, ग्रेड पे 2800 निर्धारित करने की भी रखी मांग।
ज्ञापन देते हुए कहा कि सरकार हमारे समझौते का क्रियान्वयन नही करती है तो 20 से 21 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर समस्त कर्मियों द्वारा अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जावेगा। इसके बाद 24 अप्रैल 2023 से समस्त कार्यों व प्रशासन गावों के संघ महत्वाकांक्षी अभियान का बहिष्कार किया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर ऑफिस कानूनगो, पटवारी सहित राजस्व सेवा परिषद के कई सदस्य रहे मौजूद।