जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने कई जिलों में ताबड़तोड छापामार कार्यवाही (Swift Raids) करके अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान (Campaign to Crack Down on Criminals)चला रखा है। जिससे प्रदेश के हार्डकोर अपराधी भी घबराए हुए है। बदमाशों से हथियार और वाहन भी जप्त (Weapons and vehicles were also seized from the miscreants) किये है।
प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने देर रात व अल सुबह सेकड़ों पुलिसकर्मियों की टीमों के साथ बड़ी कार्रवाई की है। रजस्थान के जयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, जोधपुर एवं कोटा सहित अन्य जिलों में पुलिस ने कार्यवाही कर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा एवं मृतक आनंदपाल सिंह की गैंग के सदस्यो सहित 884 बदमाशों को 350 स्थानों से गिरफ्तार किया है।
इन जिलों के तीन हजार पुलिसकर्मियों की टीमों ने पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक साथ बदमाशों के ठिकानों पर छापेमार कर गैंगस्टर पर लगाम (Rein on The Gangster) लगाने की कोशिश की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक के पास वो बुलेट प्रूफ जैकेट (Bulletproof vest) भी मिली, जो आनंदपाल इस्तेमाल करता था।
आनंदपाल की करीब चार साल पहले पुलिस के साथ मुठभेड में मौत हो गई थी। रविवार सुबह पांच बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई प्रांरभ की, जो साढ़े दस बजे खत्म हुई। राजस्थान में बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, चूरू के पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने अपनी टीमों के साथ अलग-अलग जगहों पर छापे मारे।
छापेमारी में बड़ा हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) राजू सिंह पकड़ा गया। राजसिंह बीकानेर में गजनेर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से पुलिस को छह पिस्टल, 44 बुलेट और एक बुलेट प्रूफ जैकेट मिली है। राजू सिंह आनंदपाल का पुराना साथी रहा हैं। राजू के पास जो बुलेट फ्रूफ जैकेट मिला है। एक लाख के इनामी गैंगस्टर रोहित गोदारा का साथी हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत भी पकड़ा गया। रामावत के पास से पिस्टल और बुलेट मिली।
इसी तरह लारेंस के साथी कुलदीप और आशीष भी गिरफ्तार किए गए हैं। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस का सोच है कि अपराधी खुली हवा में सांस नहीं लेना चाहिए। अपराधी अगर बाहर है तो वह अपराध करेगा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के मुकदमों को एक साथ जोड़कर कर न्यायालय के सामने रखा जाएगा। इससे उन्हें जमानत नहीं मिले।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। इनमें कोटा में 247, जोधपुर में 200, उदयपुर में 139, बीकानेर में 180 और श्रीगंगानगर में 52, चुरू में 18 एवं हनुमानगढ़ में 48 बदमाशों को पकड़ा गया है। श्रीगंगानगर में गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 22 लारेंस गैंग में शामिल हैं।