in

राजस्थान फार्मासिस्ट के 2859 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Rajasthan Pharmacist recruitment process starts for 2859 posts, know the last date of application

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 : राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट के 2859 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू (Recruitment process started for 2859 posts of Pharmacist) कर दी है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान की ओर से इसके आवदेन 5 मई से 4 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक (May 5 to June 4 midnight till 12 midnight) के लिए लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 25 अप्रैल को इन पदों का विज्ञापन जारी किया था।

ब्तादें, इससे पहले फार्मासिस्ट भर्ती 2013 के बाद वर्ष 2018 में 1736 पदों के लिए शुरू की गई थी। लेकिन 30 नवंबर 2020 को यह भर्ती परीक्षा आयोजित होने से पहले ही निरस्त कर दी गई थी। 17 नवंबर 2022 को नियम संशोधन के साथ मेरिट आधार पर 2020 फार्मासिस्ट पदों पर विज्ञापन जारी किया गया, जिसको 19 अप्रैल 2023 को निरस्त किया गया।

जानें पात्रता एवं शर्तें
उल्लेखनीय है कि राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2023 (Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023) के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

वहीं, राज्य सरकार के नियम आदेश भर्ती पर लागू होंगे। गहलोत सरकार के इस निर्णय से बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 died due to poisonous gas of sewerage chamber, condition of one is critical

सीवरेज चैंबर की जहरीली गैस से 3 की मौत, एक की हालत गंभीर

54 killed in Manipur violence, 10,000 security personnel deployed, CM convenes all-party meeting

मणिपुर हिंसा में 54 की मौत, 10 हजार सुरक्षा जवान तैनात, सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक