बूंदी । राजस्थान राज्य के कांग्रेस प्रभारी और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के जन्म दिवस (Birthday of Congress in-charge of Rajasthan state and former Deputy Chief Minister of Punjab Sukhjinder Singh Randhawa) पर आयोजित परोपकार पखवाड़े के तहत सोमवार को बूंदी खोजा गेट गणेश जी के मंदिर पर असहायों को भोजन करवाया गया। राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा ने असहायों को भोजन परोसा।
उल्लेखनीय है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा का बूंदी जिले के अल्फानगर गांव से पैतृक जुड़ाव रहा है। और उनके जन्मदिवस पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा के नेतृत्व में श्परोपकार पखवाड़ेश् के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मीणा,पार्षद अंकित बूलीवाल,राधेश्याम मेहरा, गुरुतेज सिंह रंधावा,पं विष्णु श्रृंगी, बिरजू मेहरा आदि उपस्थित रहे।
तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा ने कहा कि हमारे लिये अल्फानगर के साथ बूंदी जिले और संपूर्ण प्रदेश के लिये हर्ष का विषय है कि अल्फानगर गांव से निकले हुये परिवार के सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा आज भी बूंदी जिले और अल्फानगर से जुड़ाव रखते हैं और उनके जन्मदिवस पर अल्फानगर से जुड़े लोगों द्वारा परोपकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।कार्यक्रम संयोजक गुरुतेज सिंह रंधावा ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न गांवो में भी लगातार परोपकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।