in

Rajasthan : नवीन पॉलीवाल बने AAP पार्टी प्रदेशाध्यक्ष, 7 सह प्रभारी भी किये गए नियुक्त

Naveen Poliwal became AAP party state president

जयपुर। राजस्थान में 8 माह बाद होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव के बीच अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपनी पूरी सक्रियता दिखा दी है। हाल ही में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Coordinator Arvind Kejriwal) की तिरंगा यात्रा के बाद अब आप पार्टी ने लंबे समय से खाली चल रहे प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति कर दी है। आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पॉलीवाल (New state president of aam aadmi party naveen polywal) होंगे। पॉलीवाल जैन समाज से आते हैं और कोटा के मूल रूप से निवासी हैं। इसके साथ ही पार्टी ने 7 सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं।

आम आदमी पार्टी राजस्थान (Aam Aadmi Party Rajasthan) में अपना नया नेता नवीन पॉलीवाल (Naveen Polywal) को बनाया है। पॉलीवाल लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वह अन्ना आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि आम आदमी पार्टी में आम कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भी बन सकता है।

इसके अलावा आप पार्टी ने राजस्थान में सात सह प्रभारियों की भी घोषणा की है। जिनमें अमरदीप सिंह गोल्डी, चौतर वसावा, हेमंत खावा, मुकेश अहलावत, नरेश यादव, नरिंदर पाल सिंह, शिवचरण गोयल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी का लंबे समय से राजस्थान में कोई संगठन नहीं था। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि जल्द ही राजस्थान में पार्टी का नया संगठन खड़ा किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी विकल्प के रूप में खड़ी होगी।

बता दें कि राजस्थान में 3 साल से प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। तीन साल पहले किसान नेता आवास रामपाल जाट आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्होंने जून 2020 में अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही प्रदेश में न आम आदमी पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी और न ही संगठन को खड़ा किया गया था। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया हुआ है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This dry fruit makes the skin pink-shiny, also sharpens the eyesight, what is the method of consumption

स्किन को गुलाबी- चमकदार बनाता है यह ड्राई फ्रूट, आंखों की रोशनी भी करता है तेज, क्या है सेवन का तरीका

Weather will change in 24 districts of Rajasthan today, Yellow alert in 11 districts, Orange in 13

राजस्थान के 24 जिलों में आज बदलेगा मौसम, 11 जिलों में ऑरेंज 13 में येलो अलर्ट