in

राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश, थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में BED-BSTC के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

Rajasthan High Court order, BED-BSTC candidates will be able to apply for third grade teacher recruitment

जयपुर। Rajasthan High Court Reet 2022- राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट 2022 पास कर चुके BED और BSTC के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत (Relief to the candidates studying in the final year) देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 (third grade teacher recruitment 2022) में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत ने शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया है।

जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश प्रदीप चैधरी व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए आदेश दिए। याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत 16 फरवरी को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें प्रावधान किया गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी वांछित योग्यताएं होनी चाहिए।

याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ताओं ने रीट, 2022 पास कर ली है और फिलहाल बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। संबंधित विश्वविद्यालय की ओर से उनके बीएड और बीएसटीसी का समय पर परिणाम जारी नहीं करने के कारण याचिकाकर्ताओं को शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि परिणाम जारी नहीं होने में याचिकाकर्ताओं का कोई दोष नहीं है। याचिका में यह भी बताया गया कि पूर्व में आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भी प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शेक्षणिक योग्यता पूरी होने का प्रावधान किया गया था।

इसलिए चयन बोर्ड को भी इस भर्ती के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि के बजाए परीक्षा आयोजित करने की तिथि तक शैक्षणिक योग्यता पूरी होने का प्रावधान करना चाहिए था। याचिकाकर्ता तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से पूर्व बीएड और बीएसटीसी की योग्यता पूरी कर लेंगे। ऐसे में शिक्षक भर्ती को लेकर उनके आवेदन स्वीकार करने के आदेश दिए जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन स्वीकार करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

School bus collided with truck, 30 children injured, action against school manager, DEO and Nadbai CBEEO

ट्रक से टकरा पलटी स्कूल बस, 30 बच्चे घायल, स्कूल प्रबंधक, DEO एवं नदबई CBEEO के विरूद्ध कार्यवाही

After breaking the son's marriage, Khap Panchayat stopped hookah water, police started investigation

बेटे की शादी टूटने के बाद सूनाया फरमान, खाप पंचायत ने बंद किया हुक्का पानी, पुलिस जांच में जुटी