in

Rajasthan सरकार की बड़ी घोषणा, सीएम गहलोत ने किसानो को दिया शानदार तोहफा

Rajasthan सरकार की बढ़ी घोषणा, सीएम गहलोत ने किसानो को दिया बड़ा तोहफा

Jaipur. प्रदेश के किसानों को अब ब्याजमुक्त फसली ऋण (interest free crop loan) मिल रहा है। इसके लिए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने 736 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण अनुदान योजना के तहत 560 करोड़ रुपए की अनुदान राशि तथा क्षतिपूर्ति ब्याज अनुदान योजना के तहत 176 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। सीएम गहलोत CM Gehlot के इस निर्णय से राज्य के किसान ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर रहे हैं। इससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है तथा जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

दीर्घकालीन कृषि सहकारी ऋण समय पर चुकाने वाले किसानोें को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने अनुदान प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। उन्होंने खेत पर आवास बनाने वाले किसानों को भी आवास ऋण पर अनुदान देने की स्वीकृति दी है। इसमें 1 अप्रैल 2014 से वितरित दीर्घकालीन कृषि सहकारी ऋणों को निश्चित समय पर चुकाने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 से अपने खेत पर आवास बनाने हेतु आवास ऋण लेने वाले किसानों को भी प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बजट 2023-24 में सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने किसानों के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण योजना तथा ब्याज अनुदान के संबंध में घोषणा की थी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shortage of employees in this developed country, 4 lakh posts vacant, special offer given to Indians

इस विकसित देश में कर्मचारियों की कमी, 4 लाख पद खाली, भारतीयों को दिया स्पेशल ऑफर

70 year old woman ran in front of the train with red cloth, could have been a big accident

ट्रेन के आगे लाल कपड़ा लेकर दौड़ी 70 वर्षीय महिला, हो सकता था बड़ा हादसा