in

राजस्थान सरकार ने देर रात किये IPS अधिकारियों के तबादले- देखें लिस्ट

Rajasthan government transferred IPS officers late night - see list

जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले अफसरों को बदलने की (Transfers) कवायद शुरू हो गई है। गहलोत सरकार ने देर रात 5 आईपीएस (IPS) के तबादले कर दिए है। राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा ये आदेश जारी किया है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस सुनील दत्त को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस नियम राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है। डॉ. प्रशाखा माथुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया है। विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस आरएसी जयपुर ओमप्रकाश द्वितीय को उपमहानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर लगाया है। जबकि जगदीश चंद्र शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी महीने में गहलोत सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। माना जा रहा है कि चुनावी साल में गहलोत सरकार आगामी दिनों में बंपर तबादले कर सकती है। 5 आईपीएस अफसरों के तबादलों को शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। विधायकों और जनप्रतिनिधियों की डिमांड पर सीएम गहलोत तबादले कर सकते हैं।

राजस्थान में चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल (Transfers in bureaucracy) नई बात नहीं है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के शासनकाल में चुनाव से पहले बंपर तबादले किए गए थे। विधायकों की डिमांड के आधार पर ही अफसर लगाए जाते रहे हैं। माना जा रहा है कि विधायकों की डिजायर के आधार पर ही आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले होंगे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep in mind while sentencing MP-MLA, the provision of going to membership is strict, advises SC

MP-MLA को सजा सुनाते वक्त ध्यान रखें, सदस्यता जाने का प्रावधान कड़ा, SC की नसीहत

The body is giving these signs, then understand that a heart attack can come at any time.

शरीर दे रहा है ये संकेत तो समझ जाएं कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक