in

राजस्थान सरकार ने 75 IPS के किये तबादले, ACB से दिनेश एमएन को ADG अपराध लगाया, देखें, पूरी लिस्ट

Rajasthan government transferred 75 IPS, ACB to Dinesh MN was charged with ADG crime, see full list

जयपुर। राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार शाम को एक आदेश जारी कर 75 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (75 IPS officers transferred) किया गया है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने अलवर SP तेजस्वनी गौतम का तबादला कर आनंद शर्मा को अलवर का नया एसपी लगाया है। राज्य सरकार ने ACB एजीडी दिनेश एमएन का तबादला कर दिया है। उन्हें ADG अपराध लगाया गया है। दिनेश एमएन करीब 4 साल एक महीने 7 दिन तक एसीबी में रहे।

इन जिलों के एसपी बदले
राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के करीब 20 जिलों के एसपी बदले गए है। देशमुख परिस अनिल को गंगागनगर, राजीव पचार जयपुर ग्रामीण, मनोज कुमार धौलपुर, आनंद शर्मा अलवर, अभिजीत सिंह बांसवाड़ा, किरण कैंग सिद्दू जालौर, तेजस्विनी गौतम बीकानेर, अनिल कुमार भिवाड़ी अलवर, धर्मेद्र सिंह जोधपुर ग्रामीण, सुधीर चैधरी को हनुमानगढ़ का एसपी लगाया गया है। हर्षवर्धन अग्रवाला सवाई माधोपुर, राजेश मीना चूरू, दिगंत आनंद बाडमेर, राज ऋषि राज वर्मा टोंक, अमित कुमार प्रतापगढ़, कुंदन कंवरियां को डूंगरपुर का एसपी बनाया गया है। सुधीर जोशी राजसंमद, शरद चैधरी कोटा शहर, राजकुमार चैधरी बारां और करण शर्मा को सीकर एवं भुवन भुषण यादव एसपी साईबर क्राईम जयपुर, शांतनु कुमार एटीएस, देवेन्द्र विश्नोई यातायात जयपुर मुख्यालय का एसपी बनाया गया है।

इन आईपीएस अफसर को मिली नई जिम्मेदारी
डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा डीजी पुलिस सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम, जंगा श्रीनिवास डीजी पुलिस, प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर, डॉ.प्रशाखा माथुर एडीजी पुलिस पुनर्गठन एवं नियम पुलिस मुख्यालय, सुष्मित विश्वास एडीजी राज.राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, दिनेश एमएन एडीजी अपराध शाखा राजस्थान जयपुर, संजीब कुमार नार्जरी एडीजी क्म्यूनिटी पॉलिसिंग जयपुर, विशाल बंसल एडीजी आम्र्ड बटालियन जयपुर, विपिन कुमार पांडेय एडीजी पुलिस कल्याण राजस्थान, आलोक कुमार वशिष्ट, एडीजी राज्य आपदा राहत बल जयपुर, पी.रामजी एडीजी सुरक्षा जयपुर, भूपेन्द्र साहू आईजी साईबर क्राइम, नवज्योति गोगोई आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय, प्रफूल्ल कुमार आईजी क्राइम पुलिस, राघवेन्द्र सुहासा आईजी पुलिस रेलवेज राजस्थान, हिंगलाजदान आईजी इंटलिजेंस, विकास कुमार आईजी एससीआरबी, किशन सहाय मीणा आईजी मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, राजेन्द्र सिंह आईजी पुलिस कानून एवं व्यवस्था, जयनारायण आईजी जोधपुर रेंज, संदीप सिंह चैहान आईजी क्म्यूनिटी पॉलिसिंग,

अजयपाल लांब आईजी उदयपुर रेंज, परमज्योति आईजी पुलिस सर्तकता जयपुर, सत्येन्द्र सिंह आईजी एसओजी, अशोक कुमार गुप्ता आईजी पुलिस मुख्यालय, सवाई सिंह गोदारा आईजी एसीबी, अनिल कुमार टांक डीआईजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, कैलाश चंद्र विश्नोई अति.पुलिस आयुक्त प्रथम आयुक्तालय जयपुर, प्रीति चंद्रा डीआईजी गृह रक्षा, हरेन्द्र कुमार महावर डीआईजी आरपीटीसी, श्वेता धनखड़ डीआईजी आरएसी, अजय सिंह डीआईजी पुलिस एसएसबी उदयपुर, योगेश यादव डीआईजी एसओजी जयपुर, कुंवर राष्ट्रदीप, अति.पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आयुक्तालय जयपुर, कल्याण मल मीणा डीआईजी पुलिस एसएसबी कोटा, अनिल कुमार द्वितीय डीआईजी एसएसबी जोधपुर, प्रदीम मोहन शर्मा उपनिदेशक आरपीए जयपुर, दीपक भार्गव निदेशक इंटलिजेंस अकादमी जयपुर, सुनील कुमार विश्नोई डीआईजी एसएसबी भरतपुर, मनीष अग्रवाल द्वितीय डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, शिवराज मीणा डीआईजी पुलिस मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, डॉ.रामेश्वर सिंह डीआईजी यातायात पुलिस आयुक्तालय जयपुर, लगाए गए है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This daughter of Rajasthan has style like Suryakumar Yadav in cricket, know how this girl used to get rid of bowlers' sixes

Cricket में सूर्यकुमार यादव जैसा स्टाइल राजस्थान की इस इस बेटी में, जानिए कैसे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाती ये लड़की

Rajasthan: BJP Legislature Party meeting today to elect Leader of Opposition, know who is in the race

राजस्थान : नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर BJP विधायक दल की बैठक आज, जानें- दौड़ में कौन हैं शामिल