in

Rajasthan – सरकारी कर्मचारियों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा

Rajasthan - Gehlot government's big gift to government employees

Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने सेवानिवृत्ति बाद फिर से नियुक्ति चाहने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की फिक्स पे (Fix Pay) में दुगुनी से ज्यादा बढ़ोतरी कर उन्हे बडा तोहफा दिया है। कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने पुनर्नियुक्ति के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें अलग-अलग पे लेवल में 5300 रुपये से लेकर 55100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दे कि कई पे लेवल में यह बढ़ोतरी दुगनी से भी ज्यादा है।

Pay Level L 1 – में 1 अप्रैल के बाद 5,800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 12,200 रुपये मिलेंगे।
Pay Level L 7 – में 1 अप्रैल के बाद 6400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 15500 रुपये मिलेंगे।
Pay Level L 8 – में ₹7700 की बढ़ोतरी के साथ ₹18100 मिलेंगे।

Pay Level L 9 – में अब 1 अप्रैल के बाद ₹ 9,400 की बढ़ोतरी की गई जिसके बाद अब ₹19800 मिलेंगे।
Pay Level L 16 – 1 अप्रैल के बाद ₹ 24,500 की बढ़ोतरी के साथ 46,400 रुपये मिलेंगे।
Pay Level L 17 – में ₹ 25,800 की बढ़ोतरी के साथ 49,000 रुपये मिलेंगे।

Pay Level L18 – में 1 अप्रैल के बाद ₹ 27,400 की बढ़ोतरी के जाएगी जिसके बाद 52,000 रुपये मिलेंगे।
Pay Level L 19 – में 1 अप्रैल के बाद ₹29,700 की बढ़ोतरी के साथ 55,100 रुपये मिलेंगे।
Pay Level L 20 – में ₹ 32,300 की बढ़ोतरी के साथ 61,300 रुपये मिलेंगे।

Pay Level L 21 – में ₹ 44,800 की बढ़ोतरी के साथ 84,900 रुपये मिलेंगे।
Pay Level L 22 – में 1 अप्रैल के बाद ₹ 47,200 की बढ़ोतरी के साथ 89,500 रुपये मिलेंगे
Pay Level L 23 – में ₹ 54,700 की बढ़ोतरी के साथ 1,01,300 रुपये मिलेंगे
Pay Level L 24 – में 8 ₹ 55,100 की बढ़ोतरी के साथ 1,02,700 रुपये मिलेंगे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RTH BILL: Rajasthan government's great action between Mahaband, one thousand new J R recruitment interviews from today

RTH BILL : महाबंद के बीच राजस्थान सरकार का महाएक्शन, एक हजार नए J R भर्ती इंटरव्यू आज से

Mumbai Indians - There will be a big change in the captaincy of Mumbai, this player will take command in place of Rohit

Mumbai Indians – मुंबई की कप्तानी में होगा बड़ा बदलाव, रोहित की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा कमान