in

Rajasthan – एक साथ चिपके बाप-बेटी, मौत के बाद ही हूए अलग

Rajasthan - Father-daughter stuck together, separated only after death

Nagaur – प्रदेश के नागौर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पिता और बेटी की एक साथ मौत हो गई। खेत में काम करते वक्त एक अधेड़ हाईटेंशन लाइन (high tension line) गिरने से उसकी चपेट में आ गया। करंट की चपेट से घायल हुए पिता को बचाने के लिए पास ही काम कर रही उसकी बेटी भी दौड़ी लेकिन बचा नही सकी। इसके बाद दोनों ने एक साथ आखिरी सांस ली।

जानकारी के अनुसार घटना नागौर (Nagaur) जिले के नावां शहर की है। जहां के विजयनगर गांव निवासी अर्जुनराम अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अर्जुन राम पर ऊपर से गुजर रहा एक हाईटेंशन बिजली लाइन का तार गिर पड़ा। इससे अर्जुनराम करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही दूर काम कर रही उसकी बेटी पूजा अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ी तो सही लेकिन वह भी मौत के मुहं में समा गई।

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय आसपास के खेतों में भी कई लोंग काम कर रहे थे। तार के गिरने की आवाज सुनकर सभी अर्जुन राम के खेत में पहुंचे और दोनों बाप बेटी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार अर्जुनराम के चार बेटे- बेटियां थी। हादसे में मृत पूजा कि जल्द ही अर्जुनराम शादी करने वाला था। इसके लिए वह लड़का ढूंढ रहा था। वहीं राजस्थान के सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर साल बिजली की हाईटेंशन लाइन गिरने या उसकी चपेट में आने से करीब दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो जाती है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Police caught thief family 10 women and children together executed the incident

Rajasthan – पुलिस ने पकड़ा चोर परिवार, 10 महिलाएं और बच्चे मिलकर देते वारदात को अंजाम

Zombie virus alive after 48000 years

Zombie Virus – 48000 साल बाद जिंदा हूए जॉम्बी वायरस, क्या आयेगा एक और नया खतरा….