in

Rajasthan : CM गहलोत का बड़ा ऐलान, 19 नए जिलों के साथ की 20 बड़ी घोषणाएं

Rajasthan: CM Gehlot's big announcement, 20 big announcements with 19 new districts

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में विधानसभा के फ्लोर पर बोलते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों और 3 संभागों सहित कई बड़ी घोषणाएं (In Rajasthan, Chief Minister Ashok Gehlot made several big announcements including 19 new districts and 3 divisions) कर सबको चोंका दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरीश चौधरी की मांग, 250 की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐलान किया। तो सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर समेत कई जगह कॉलेजों की घोषणा की। 500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने का फैसला किया। वहीं पुजारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा भी हुई। मदरसा पैराटीचर्स के पद भरे जाएंगे।

सीएम गहलोत की बड़ी घोषणाएं
नए जिले- राजस्थान में अब अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले होंगे। तीन नए संभाग- इसके अलावा तीन नए संभाग बनाए। जिसमें बांसवाड़ा, पाली, सीकर को शामिल किया गया।

प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसका वितरण रक्षाबंधन से शुरु होगा। पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

कर्मचारियों को बड़ी सौगात- मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिलाभों की घोषणा होगी। साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को 10 फीसदी पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। सीएम गहलोत ने विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं कीं। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना शुरू करने का ऐलान किया।

राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल की घोषणा, प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। मदरसा अनुदेशक के 6 हजार 843 पद भरे जाएंगे। 500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत होगें।

उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया।

राजस्थान में दो लाख परिवार घरेलू बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए. आगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने, राज्य में नवगठित 44 नगर पालिकाओं के मास्टर प्लान बनाए जाने का एलान किया।

प्रदेश के उन गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जाएगा जहां की आबादी सिर्फ 250 ही है। इससे पहले ये प्रावधान 500 की आबादी वाले गांवों के लिए ही था।

जयपुर हैरिटेज की जीर्ण शीर्ण सीवरेज लाइनों को ठीक कराया जाएगा, राजस्थान ड्रग फॉम्यूस्यूटिकल को सरकारी कम्पनी बनाने की घोषणा। संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक, जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के पद सृजित किए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा से राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए है। सीकर, बांसवाड़ा और पाली के संभाग बनने से राजस्थान में अब कुल 10 संभाग हो गए है। सीएम गहलोत की इस घोषणा का विधानसभा में सभी विधायकों ने टेबल बजाकर स्वागत किया।

प्रशासन शहरों के संग ओर गांवों के संग अभियान का समय बढ़ा
प्रशासन गांव के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान का अगला फेज घोषित हुआ है। इसकी समय सीमा 31 मार्च से आगे बढ़ाई गई है। गांवों और शहरों में कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं का फायदा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

There are tremendous benefits of applying Multani Mitti on the face

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के है जबर्दस्त फायदे, बस इस तरह करे इस्तेमाल

The father of two daughters was getting married for the second time, the entry of the first wife turned water on his dreams

दो बेटियों का पिता कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी की एंट्री ने अरमानों पर फेर दिया पानी