in

राजस्थान भाजपा ने की जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की घोषणा, देखें सूची

Rajasthan BJP announces district president and district in-charge, see list

जयपुर। राजस्थान भाजपा ने जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की घोषणा (Rajasthan BJP announced district president and district in-charge) की गई है। अजमेर शहर से रमेश सोनी और जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देंवेंद्र सालोचा को बनाया गया है। इसी प्रकार बीकानेर शहर का जिला प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, बीकानेर देहात का ओम सारस्वत, हनुमानगढ़ से अखिलेश सिंह, झुंझुनूं में केडी बाबर, दौसा में संजय सिंह नरूका को जिम्मदारी दी है।

इसी प्रकार अलवर उत्तर से लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अलवर दक्षिण में रोशन सैनी, टोंक में मुकेश पारीक, नागौर देहात की बागडोर अशोक सैनी, बाड़मेर में शंकर सिंह राजपुरोहित, बालोतरा में राजेंद्र बोराणा, उदयपुर शहर के बंसीलाल खटीक, उदयपुर देहात के इंद्रमल सेठिया, महेश शर्मा- सहप्रभारी, डूंगरपुर-कमलेश पुरोहित, बांसवाड़ा- भूपेंद्र बड़ौली सहप्रभारी, प्रतापगढ़- प्रवीण खंडेलवाल और कोटा देहात का जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल को बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

अहम मानी जा रही है नियुक्तियां
बता दें, राजस्थान में 2023 के अंत में चुनाव होने है। ऐसे में ये नियुक्तियां काफी अहम मानी जा रही है। संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा निर्णय माना जा रहा है। इससे पहले भी जिला स्तर पर फेरबदल किया गया था।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया चुनाव से पहले गहलोत सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। पेपर लीक मामला हो या फिर नौकरियों से जुड़ा मामला हो सरकार के निशाने पर ले रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि सतीश पूनिया के करीबियों को संगठन में जगह मिली है। इससे पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में भी सतीश पूनिया के समर्थकों को नियुक्तियां मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teams of 400 policemen raided houses of 62 history-sheeters, 44 habitual criminals arrested

Big Action of Jodhpur Police : 400 पुलिसकर्मियों की टीमों ने 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर दी दबिश, 44 आदतन अपराधी गिरफ्तार

BJP-Congress in Rajasthan made Muslims porters of secularism- Owaisi

राजस्थान में बीजेपी- कांग्रेस ने मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया- ओवैसी