बूंदी। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा (Chief Secretary Smt. Usha Sharma) ने शुक्रवार को बूंदी जिले के हिण्डोली उपखण्ड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली, राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज निर्माण, बूंदी में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे कार्याे तथा ओडीएफ प्लस गांव खेरूणा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने हिण्डोली सीएचसी में मिल रही सुविधाओं की सराहना की, वहीं हिण्डोली के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं से संवाद भी किया।
मुख्य सचिव (C.S.) ने इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा शुरू किए गए बेहतरीन बूंदी, मिशन कायाकल्प तथा सिलिकोसिस केयर नवाचार को सराहा और कहा कि बूंदी जिले में फ्लेगशिप कार्यक्रमों की बेहतरीन क्रियान्विती सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए नवाचार आमजन को राहत देने वाले हैं।

मुख्य सचिव (C.S.) ने हिण्डोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर यहंा व्यवस्थाएं देखी। उन्हांेने वार्डों में पहुंचकर भर्ती मरीजों से चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में मिल रही सुविधाओं को लेकर प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर भी साथ रहे।



मुख्य सचिव (C.S.) ने सीएमएचओ से ओपीडी, महिला वार्ड, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, चिरंजीवी योजना की प्रगति, लेबर रूम का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं मरीजों से बात कर चिरंजीवी योजना के बारे मंे जानकारी ली। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं फीडबेक भी लिया। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री जांच योजना की प्रगति जानी। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को चिरंजीवी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बूंदी जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मिशन कायाकल्प के तहत सीएचसी में करवाए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के अन्य जिलोें के लिए भी यह मिसाल है।
विद्या से बडा कोई धन नहीं, खूब पढे़ और ऊंचा मुकाम हासिल करें
मुख्य सचिव उषा शर्मा (Chief Secretary Smt. Usha Sharma) ने हिण्डोली स्थित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद छात्रावास में निवासरत बालिकाआंे के साथ संवाद किया। इससे पहले उन्होंने छात्रावास एवं विद्यालय में किए गए अध्ययन प्रबंधों की हर कक्ष में पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं के बारे में छात्राओं से जानकारी ली। इस दौरान चेता गांव छात्रा अनिता सैनी ने मुख्य सचिव को छात्रावास व विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में अपने अनुभव साझा किए।



मुख्य सचिव ने विद्यालय की व्यवस्थाओं सराहा और कहा कि बालिकाओं को यहां घर जैसा माहौल मिल रहा है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि विद्या से बडा कोई धन नहीं है। इसलिए खूब पढें और जीवन में उंचा मुकाम हासिल करें। उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद छात्राएं अध्ययन जारी रखें। उन्होंने विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनका मनोबल बढाया और निर्देश दिए कि विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए प्रयास किए जाए।
संवाद के दौरान छात्राओं ने मुख्य सचिव से आईएएस बनने की इच्छा जताई, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित अध्ययन करें, सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही जो भी पढते है, रटें नहीं और सीखें। उन्होंने राज्य सरकार की उडान योजना के तहत मिल रहे सैनेटरी नेपकिन के बारें में छात्राओं से जानकारी ली।
शिल्पकारों से की चर्चा
हिण्डोली से बूंदी आते समय मुख्य सचिव ने बडानयागांव के पास एक जगह पर हो रहे मूर्ति बनाने के कार्य शिल्पकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्हांेने सिलिकोसिस की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।



अभयनाथ महादेव बावडी का किया अवलोकन
मुख्य सचिव ने बूंदी शहर स्थित अभयनाथ महादेव बावडी में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत करवाये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने बावडी के कायाकल्प के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्हांेने निर्देश दिए कि पर्यटन विकास की दृष्टि से बावडी को हेरीटेज साईनेज के रूप में विकसित किया जावे। मरम्मत कार्य के दौरान इस बात का भी ध्यान रहे की इसका मूल स्वरूप नहीं बिगडे।
प्रदेश के पहले ओडीएफ प्लस आदर्श गांव खेरूणा का किया अवलोकन
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा (Chief Secretary Smt. Usha Sharma) ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत विकसित प्रदेश के पहले मॉडल ओडीएफ प्लस गांव खेरूणा का अवलोकन किया। उन्होंने गांव के प्रमुख स्थल देखे। बाल उद्यान, बैलगाडी चौक, जिंस पार्क, पनघट, चौपाल एवं आवास व्यवस्थाएं व स्वच्छता की स्थिति देखी। उन्हांेने कहा कि खेरूणा से अन्य गांव भी प्रेरणा लें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गांव में उनकी ग्राम विकास की संकल्पना साकार हुई है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि गांव का जो स्वरूप उन सब के प्रयासों से बना है उसे बरकरार रखा जाए। इस पहले मुख्य सचिव ने गुढानाथावतान गांव में बावडी का अवलोकन भी किया। साथ ही निर्देश दिए कि बावडी के जीर्णाेद्धार में पारम्परिक रंगों का इस्तेमाल हो और आमजन के आकर्षण के केन्द्र के रूप में बावडी को विकसित किया जावे।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, विकास अधिकारी जगजीवन कौर, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन मौजूद रहे।