बीकानेर। जिले के नोखा के सबसे व्यस्तम इलाके में सरेआम एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक पर सवार दो-तीन व्यक्ति युवक को अर्द्धनग्न कर बालों को पकड़कर मारपीट (The young man was beaten by holding his hair semi-naked) कर रहे है। पीड़ित युवक बचाव करने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में कई लोग घटना को देख रहे है, तो वहीं कुछ लोग वीडियों बना रहे है, लेकिन दबंगों से युवक को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना 6 मार्च की बताई जा रही है।
दरअसल, रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजी मंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था। तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लड़के एक राय होकर आए व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। जाते-जाते उसका मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए छीनकर ले गए।
वहीं, जाते-जातें पुलिस को शिकायत करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। इधर, किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीडित युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।