in

ईद उल फितर पर दोनो हाथ उठाकर मांगी देश और प्रदेश के अमन-चैन की दुआएं

Raised both hands on Eid ul Fitr and prayed for the peace of the country and the state

बूंदी। ईद उल फितर के मौके पर शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी (City Qazi Mufti Nadeem Akhtar Sakkafi) ने बड़ी ईदगाह मीरा का बाग में व मौलाना गुलामें गौस ने नवल सागर ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा कराई (Eid ul Fitr prayers offered)। इस अवसर पर बूंदी शहर सहित देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआएं (Prayers for the peace of the country and the state) की गई। इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद (Happy Eid) देने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा।

प्रवक्ता सैफ अली खटावत ने बताया कि मीरा के बाग स्थित बड़ी ईदगाह में ईद उल फितर के अवसर पर तकरीर करते हुए शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर ने कहां की लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एक जुट होना चाहिए जिससे कि समाज मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमें हमारे बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम देने के लिए पूरी कोशिश की जानी चाहिए। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और उनकी सुरक्षा को लेकर भी तकरीर की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म के जितने भी इदारे हैं उन सबके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। हमें यह नहीं सोचना कि यह उस समाज या उस मोहल्ले की मस्जिद और मदरसा है और यही इसके जिम्मेदार है हमें इस सोच को बदलना होगा, हर मस्जिद और मदरसा हमारा है और इन सब की हिफाजत करना हम सब की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होने कहा कि हमें अल्लाह और रसुल के नक्शे क़दम पर चलकर अपने जीवन को सजाना और सवांरना होगा।

इस अवसर पर नायब शहर काजी मौलाना नूर मोहम्मद ने सलात पढ़ा। इसके बाद शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी ने ईद उल फितर की सामुहिक नमाज अदा कराई। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया व देश और प्रदेश के अमन-चैन के लिए दोनो हाथ उठाकर दुआएं की गई।

इससे पहले मदरसा हनफिया इस्लाहुल मुस्लिमीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद रफीक ने मदरसे का हिसाब पढ़कर मौजूद लोगो को सुनाया। वही शहर में एक शहर काज़ी हो इसके लिए आम सहमति व मतदान से चुनाव कराने को लेकर पिछले साल ईद उल फितर के मौके पर अब्दुल सलाम खिलजी संयोजक बनाकर एक कमेटी बनाई गई थी जिसने कई बैठके की लेकिन शहर काजी के चुनाव के लिए दूसरा कोई दावेदार सामने नहीं आया। जिसके चलते ने अब्दुल सलाम खिलजी ने चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी को भंग करने का ऐलान भी मुस्लिम समाज के सामने किया।

इस दौरान हाजी फैयाज अली, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जफर बख्श, एडवोकेट नवेद केसर लखपति, बूंदी जिला वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष हारून खान, एडवोकेट रियाजुद्दीन, मेहबुब शेरवानी, पार्षद समीर मोहम्मद, रईस, इरफान, पूर्व पार्षद मोहम्मद रऊफ, वसीम खान, मौलाना टेलर आदि मौजूद थे।

वही ईद की मुबारक बाद देने मीरा गेट स्थित ईदगाह पहुंचे जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी ने इस्तकबाल किया। इस अवसर पर सभापति मधू नुवाल, बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा का आदी साफा बांधवाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा, पुर्व चेयरमेन भगवान लाडला, सहवरित पार्षद अर्जुन डाबोड़िया आदि का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recruitment for 13184 posts for sweepers in Rajasthan, notification issued

राजस्थान में सफाईकर्मियों के लिए निकाली 13184 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Demand for reservation in Bharatpur, mobile internet closed – people gathered on the streets, police released tear gas

भरतपुर में आरक्षण की मांग, मोबाइल इंटरनेट बंद- सड़कों पर जमे लोग, पुलिस ने छोड़ा आंसू गैंस