in

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में जारी रहेगा बारिश और ओलावृष्टि का दौर, जाने आपके जिले का मौसम

Rain and hailstorm will continue in most parts of Rajasthan

Jaipur. राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) ने एक बार फिर किसानों की आंख में आंसु ला दिया है। कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में शनिवार को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। कई जगह खड़ी फसलें आड़ी पड गई तो वहीं कई जगह वह ओलों के नीचे दब गई। ओलावृष्टि (Hailstorm) का सबसे ज्यादा असर अजमेर संभाग के भीलवाड़ा (Bhilwara) में देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। साथ ही तापमान में गिरावट होने से फिर से हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है।

बता दे कि अजमेर संभाग के भीलवाड़ा में शनिवार को दिन में मौसम का बदला झमाझम बारिश (Heavy Rainfall) हुई। बारिश के साथ चने के आकार के ओल भी गिरे। इससे कई स्थानो पर सड़क के उपर ओलों की चादर बिछ गई। शाहपुरा इलाके में तो किसानो और आम लोगों को फावड़े से ओले हटाने पड़े। वहीं कोटा (Kota) शहर समेत ग्रामीण अंचल में अच्छी बारिश (Rain) हुई। तेज गर्जना के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) से कोटा ग्रामीण में फसलों को खासा नुकसान पहुंचा।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को भी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) का दौर जारी रहने की संभावना है। कोटा संभाग के बूंदी (Bundi) जिले के गुढानाथवतान क्षेत्र में भी शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि (Hailstorm) के कारण गेहूं की फसल आड़ी गिर गई। इससे किसान मायूस हो गए। किसानों ने मुआवजे की मांग की है।

जबकि वहीं राजधानी जयपुर के विराटनगर इलाके में मौसम के बदले मिजाज के कारण मैड और जवानपुरा समेत कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि र्हुइं। बात करें भरतपुर जिले में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। भरतपुर के कुम्हेर उपखंड के गांव बाबैन और सैह गांव में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई। उसके बाद भी काफी देर तक बूंदाबांदी होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Government is going to give a big gift to the employees

सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही सरकार, इतनी बढ़ सकती है सैलरी

Police at Rahul Gandhi house many veterans including Ashok Gehlot also reached

राहुल गाँधी के घर पुलिस की ‘घेराबंदी’, अशोक गहलोत सहित कई दिग्गज भी पहूंचे