in

मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 61 युवतियां और 39 युवक गिरफ्तार

Prostitution was going on under the guise of spa center inside the mall, 61 girls and 39 youths arrested

उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में दिल्ली-यूपी कौशांबी बॉर्डर स्थित पैसेफिक मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Prostitution running under the guise of spa center inside Pacific Mall) के गोरखधंधे की सूचना पर बुधवार शाम पुलिस ने छापामार कार्यवाही (guerilla action) करते हुए 100 युवक-युवतियों को पकड़ा है। जिनमें 61 युवतियां और 39 युवक (61 girls and 39 boys) शामिल हैं। इनमें दिल्ली के तीन अधिवक्ता भी हैं।

कार्रवाई में पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद (Objectionable material also recovered from spa center) हुईं है। मॉल में पुलिस आते देख स्पा सेंटर मालिक फरार (spa center owner absconding) हो गए। पुलिस कार्यवाही कर सभी को थाने ले गई, जहां थाने के बाहर पकड़े गए युवक-युवतियों के परिजनों की भीड़ लग गई जो देर रात तक जमीं थी।

डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने बताया कि पैसेफिक मॉल के अंदर अलग-अलग हिस्से में स्पा सेंटर चल रहे थे। इनमें एस-2 थैरेपी सेंटर, रॉयल थैरेपी सेंटर, स्वादिका थैरेपी सेंटर, द हैवन थैरेपी सेंटर, राज थैरेपी सेंटर, अरुमा थैरेपी, अरमान थैरेपी व रुद्रा थैरेपी सेंटर थे। सूचना मिली थी कि इन सेंटर में मसाज और ब्यूटी मसाज के बहाने युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाता है।

सूचना को पुख्ता होने पर देर शाम पुलिस लाइन और ट्रांस हिंडन जोन की एसओजी टीम बनाकर पैसेफिक मॉल में छापे की कार्यवाही की। टीम वहां पहुंची तो युवतियां घबराकर भागने लगीं, जबकि युवक टेबल व काउंटर के पिछे छीपने का प्रयास करने लगे। टीम ने 8 स्पा सेंटर से 61 युवतियां और 39 युवकों को पकड़ (Team caught 61 girls and 39 youths from 8 spa centers) लिया। सभी को पुलिस की वैन और अन्य वाहनों में बैठा कर लिंकरोड थाने लाया गया। वहां पुलिस अधिकारियों ने युवक व युवतियों से पूछताछ शुरू की। उधर, पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के मालिक वहां से भागने में सफल हो गए।

पुलिस ने बताया कि महाराजपुर चौकी के पास spa center की आड़ में पिछले दो हफ्तों से देह व्यापार चल रहा था। मॉल के अंदर इन बातों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता था। हालांकि पुलिस इनके मालिकों की तलाश कर रही है, जिससे अन्य जानकारी भी जुटाई जा सके।

पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने बताया कि सिर्फ मैनेजर और स्पा सेंटर (spa center) के लोगों को छोड़कर बाकी सभी युवतियों को ग्राहक के हिसाब से पैसे मिलते थे। जैसे ही कोई ग्राहक वहां अलग-अलग थैरेपी कराने आता था तो युवतियां मसाज के बहाने ही उसे अनैतिक कार्य करने का लालच देती थीं। इसके बाद युवक के साथ दूसरे कमरे में जाकर गलत काम होता था। युवतियों ने यह भी बताया कि बाहर के लोगों को ब्यूटी पार्लर में काम करने या फिर मसाज के ही नाम बताने के लिए कहा जाता था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर (spa center) से पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, यूपी और हरियाणा व अन्य राज्यों से हैं। इन सभी को मोबाइल से या फिर सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया जाता था। इतना ही नहीं, युवतियों को 15 से 25 हजार रुपये वेतन देने का भी लालच दिया जाता था।

इनमें दिल्ली के अधिवक्ता भी शामिल थे। उन्हें बचाने के लिए दिल्ली के वकील भी लिंकरोड थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में जिन युवतियों पर कोई आरोप नहीं होगा। उन्हें जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बाकी युवतियों को मेडिकल के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा जाएगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Defamation case: Delhi Police files report against Gehlot, hearing on June 1

मानहानि मामला: गहलोत के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की रिपोर्ट, 1 जून को सुनवाई

Akanksha Rathore becomes district topper in RBSE 12th Arts, teacher will get air travel

RBSE 12वीं कला में आकांक्षा राठौर बनी जिला टॉपर, खुशी से झुमीं टीचर करायेगी हवाई सफर