in

कोटा में रोड़वेज व हज यात्रियों को छोड़ने जा रही निजी बस में तोड़फोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार

Private bus going to drop roadways and Haj pilgrims vandalized in Kota, 6 miscreants arrested

कोटा। शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बूंदी रोड़ पर (On Bundi road in Kunhadi police station area) देर रात को बदमाशो ने राह चलती दो बसों में तोड़फोड़ (two buses vandalized) कर दी और जमकर उत्पात मचाया। हंगामा व तोड़फोड़ में रोड़वेज सहित दो बसों के शीशे टूट गए (Glasses of two buses including roadways were broken)। इस घटना में बस में सवार कई यात्रियों को भी चोटे आई है। जिन्हें एम्बूलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। इधर, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जानकारी के मुताबिक कोटा से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों (Haj pilgrims) को छोड़ने के लिए बस जयपुर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही निजी ट्रेवल्स की बस बूंदी रोड़ पर मेनाल होटल के आगे निकल चुकी थी, इसी दरमियान कोटा से जोधपुर जा रही रोड़वेज बस भी वहां से गुजर रही थी। इसी दौरान एक दर्जन बदमाशों ने दोनो बसों पर हमला बोल दिया। बस में तोड़फोड़ की जिससे दोनों बसों में बैठे यात्री सहम गए। तोड़फोड़ से बस में बैठे कुछ यात्री चोटिल भी हुए।

अचानक हुए इस हमले से हज पर जाने वाले यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। निजी बस में हज यात्री व उनके रिश्तेदार सवार थे। बदमाशो ने बस में घुसने का प्रयास भी किया। रोड़वेज के परिचालक के साथ मारपीट की गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर देर रात पुलिस के आलाधिकारी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने 108 की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर रास्ता बहाल करवाया।

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि शराबियों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बदमाशों की शिनाख्त की, जिसके आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले में अनुसंधान जारी है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gehlot-Pilot will come close on May 26! Or will the distance increase, the high command made this plan

26 मई को गहलोत-पायलट आयेगें नज़दीक! या बढ़ेगी ओर दूरी, आलाकमान ने बनाया ये प्लान

The act of wiping urine mixed with water was caught in CCTV, the maid was arrested

पानी में पेशाब मिलाकर पोंछा लगाने की करतूत CCTV में कैद, मेड को किया गिरफ्तार-Video