in

बेमौसम बरसात से बढ़ सकते हैं सब्जियों और खाद्यान के दाम, जानिए क्या कर रही है सरकार

Prices of vegetables and food grains may increase due to unseasonal rains, know what the government is doing

नई दिल्ली। लगातार बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) का असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। गेहूं, चना, सरसों के साथ मौसमी सब्जियां भी महंगी (Seasonal vegetables are also expensive along with wheat, gram, mustard) हो सकती है। अगर उत्पादन कम हुआ तो इसका सीधा असर दामों पर पड़ेगा। इस बात को लेकर सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। अगर खाद्य चीजों के दाम बढ़े तो इसका असर आम आदमी की जेब पर तो पड़ेगा, साथ ही रिटेल महंगाई में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार खाद्य और कृषि मंत्रालय (Ministry of food and agriculture) दोनों इस काम पर लग गए हैं कि बेमौसमी बारिश से किस-किस फसल को कितना नुकसान हो सकता है, पहले इसका ब्यौरा इकट्ठा कर लिया जाए। फिर इस बारे में उपायों पर विचार किया जाएगा। सरकार को ज्यादा चिंता गेहूं और चने की है।

गेहूं के दाम को कंट्रोल (Wheat price control) करने के लिए सरकार ने हाल ही में 30 लाख टन गेहूं को खुले मार्केट में बेचा, तब जाकर गेहूं के दाम में स्थिरता आई है। साथ ही आटा भी थोड़ा सस्ता हुआ है। अगर फिर गेहूं के दाम बढ़े तो आटे की कीमत बढ़ जाएगी, जिसका सीधा असर आम आदमी की थाली पर (Effect on common man’s plate) पड़ेगा।

एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सरकार की पूरी कोशिश होगी कि खाद्य चीजों के दामों में बढ़ोतरी न हो। बेमौसमी से जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कैसे की जाए, इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा। वैसा सरकार का अनुमान है कि फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन रह सकता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हाल
इस बीच तीन दिन से मौसम की करवट लेने का क्रम जारी है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश (Rain) हुई। वहीं, मंगलवार सुबह कई जगहों पर ओले भी गिरे (Hail also fell)। इसका सीधा नुकसान किसान को हो रहा है। बारिश और हवा से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान (Wheat standing in the fields, damage to mustard crop) हुआ है। खेतों के गीला होने से गन्ने की छिलाई और आलू की खुदाई भी रुक गई है। हवा और ओले गिरने से आम के बागों को नुकसान पहुंचा है। अगर और ओलावृष्टि हुई तब आम के बाग मालिकों को भी बड़ा नुकसान होगा। मौसम के जानकार बुधवार को भी बारिश की संभावना जता रहे हैं।

जानकारों ने पहले बताया था कि मंगलवार और बुधवार को मौसम खुला रह सकता हैं लेकिन एकाएक मौसम ने करवट ली। अब 23 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से मौसम फिर करवट लेगा और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना रहेगी। इसको लेकर किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिर गई है। गेहूं में अभी दाना कच्चा है, वह काला पड़ जाएगा।

फसल गिरे रहने से फसल की उत्पादन क्षमता कम हो जाएगी और भूसा भी खराब हो जाएगा। पानी भरा रहने से गेहूं गल भी सकता है। खेत की जमीन गीली होने से पौधा हवा में गिर गया। उसके दाने झड़ गए। इससे भी काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि सब्जियों पर इस बारिश का प्रतिकूल असर पड़ता दिख रहा है। खेत में पानी के कारण या ज्यादा वक्त गीला रहने के कारण खीरा, ककड़ी, तोरी, लौकी आदि सब्जी के खराब होने का खतरा है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Class 10 student kidnapped and gang-raped, accused fled after locking her in the school toilet

10वीं की छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप, स्कूल के टॉयलेट में बंद कर भागे आरोपी

This billionaire businessman will marry for the 5th time at the age of 92, the elderly is the father of 6 children

92 साल की उम्र में 5वीं शादी करेगा ये अरबपति बिजनेसमैन, 6 बच्चों का पिता है बुजुर्ग