सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। मित्रपुरा तहसील कस्बे में शनिवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने एक साथ बोरदा रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा की। ईमाम इमरान साहब की सदारत में नमाज अदा कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के वक्त हर चेहरे पर ईद की रौनक और खुशी नजर आई।
सामूहिक नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी। साथ ही छोटे बच्चों और जरुरतमंदों को ईदी दी। ईद के पर्व को लेकर छोटे बच्चे काफी उत्साहित रहे। इसके साथ ही ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद विभिन्न संगठनों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर मुबारकबाद दी।
इस दौरान ईद के मौके पर मित्रपुरा थाना के सहायक उपनिरीक्षक नंद लाल गुर्जर ईदगाह पर मय पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा।