in

बूंदी: पुलिस स्थापना दिवस पर उत्तम सेवा चिन्ह से पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Bundi: Policemen honored with Uttam Seva Insignia on Police Foundation Day

बून्दी। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (Rajasthan Police Foundation Day) पर रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस सेवा मे उल्लेखनीय कार्याे के लिये उत्तम सेवा चिन्ह (Best service mark) से पुलिसकर्मियों को एसपी जय यादव ने सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। इससे पूर्व एसपी जय यादव ने परेड की सलामी ली।

पुलिस स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए एसपी जय यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस हमेशा कानून व्यवस्था बनाये रखने, हिंसा रोकने, अपराधो पर लगाम लगाने के लिये संकल्पबद्व व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये कटिबद्व है। पुलिस राजस्थान पुलिस का जो ध्येय हे आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय उसके अनुरूप कार्य कर रही है। स्थापना काल के बाद से पुलिस के सामने कई चुनोतियां आई परन्तु पुलिस ने चुनोतियो का सामना किया जिससे पुलिस की कार्यशैली निखरी है जिससे आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान किया गया। पुलिस के जवानो ने नागरिको के जानमाल की सुरक्षा के लिये अनेक अवसरो पर त्याग व बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए है। पुलिस की कार्यप्रणाली मे निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिको के लिये संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पुलिस जनमित्र की भूमिका निभाने के लिये तत्पर है। उन्होने कहा कि पुलिस का कार्य काफी चुनौतिपूर्ण होता है। आमजन के सहयोग से समय समय पर पुलिस ने सफलता हासिल की है।

कार्यक्रम मे पुलिस अधिकारियो व पुलिसकर्मीयो को संबोधित करने से पूर्व एसपी जय यादव ने 12 पुलिसकर्मीयो को पुलिस सेवा मे उल्लेखनीय कार्याे के लिये उत्तम सेवा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत नोगिया, शहर कोतवाल सहदेव सिंह, सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, यातायात शाखा प्रभारी बहादुर ंिसह गौड़ आदि मौजूद रहे।

नेशनल खो खो चैपियनशिप 2023 की विजेता पुलिसकर्मी सम्मानित
बूंदी जिले की महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी हाल महिला कांस्टेबल पुलिस थाना डाबी ने आल इण्डिया नेशनल खो खो चैपियनशिप 2023 में राजस्थान पुलिस की महिला टीम रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बूंदी पुलिस की कंचन चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। जिसके बाद स्थापना दिवस पर पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा कंचन चौधरी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बूंदी जिले का नाम रोशन करने पर महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।

एएसआई फारूक हुसैन को सर्वाेत्तम उत्तम चिन्ह से आईजी ने किया सम्मानित
राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस पर बूंदी के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक फारूक हुसैन को सर्वाेत्तम उत्तम चिन्ह लगाकर कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार ने सम्मानित किया गया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Homemade curry leaves will remove pimples, face will start glowing

घर पर बने करी पत्ते के फेस पैक से दूर होंगे पिंपल, चमकने लगेगा चेहरा

Ruchika Maheshwari gets the title of "Mrs. Bundi 2023"

रुचिका माहेश्वरी के सिर पर सजा “मिसेज बूंदी 2023” का खिताब