in , ,

Rajasthan – होली का जश्न मनाते हुए पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, हूई मौत

Policeman dies while celebrating Holi

Jaipur. राजस्थान में होली के उल्लास के बीच कई हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं। ऐसी ही एक खबर राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर (Jodhpur) में होली का जश्न मनाते हुए एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। उसके साथी उसे अचेत हालात में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना जब पुलिस महकमे में तक पहुंची तो होली का जश्न मनाना छोड़ पुलिस अफसर और अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और जवान को अंतिम विदाई दी गई।

जानकारी के अनुसार मामला जोधपुर के कोतवाली इलाके का है जहां आठ मार्च को राजस्थान पुलिस होली के जश्न में डूबी हुई थी। पुलिस थानों, पुलिस लाइन, सभी जगहों पर होली का जश्न मनाया जा रहा था। इसी बीच यातायात शाखा, जोधपुर में कार्यरत हैड कांस्टेबल दिलिप सिंह भी रातानाड़ा थाना इलाके में स्थित जोधपुर पुलिस लाइन में होली का जश्न मना रहा था।

दोपहर तक होली खेलने के बाद जब वह अपने घर के लिए रवाना हुआ। लाइन के बाहर खड़ी बाईक उठाई और उसके बाद रवाना हो गया। लेकिन बीच में कोतवाली थाना पहूंचा तो वहां अपने कुछ साथियों से मिलने के लिए दिलिप सिंह चला गया।

होली (Holi) खेल रहे उसके एक साथी को दिलिप सिंह (Dilip Singh) ने गुलाल लगाया और इसी दौरान वह अचेत होकर नीचे गिर गया। साथी लोग उसे लेकर हाॅस्पीटल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार होली खेलने के दौरान अचानक दिलिप सिंह को दिल का दौरा पडा और मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi At Ind vs Aus 4 test Match

Ind vs Aus 4th Test :- ऑस्ट्रेलिया के PM के साथ मैच देखने पहूंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्टेडियम का लगाया चक्कर

Rajasthan Liquor worth crores sold in the state on Holi

Rajasthan – होली पर प्रदेश मे इतने करोड़ की बिकी शराब, टूटे सारे रिकॉर्ड