in

सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिंकजा, एक आरोपी गिरफ्तार

Police tightened the noose against usurers, one accused arrested

बूंदी। सदर थाना पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही (Big action against usurers) करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested an accused) किया है। आरोपी पीड़ित से 10 सैकड़ा के हिसाब से ब्याज मांग (Interest demanded from the victim at the rate of 10 hundred) रहा था, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक ब्याजखोर को गिरफ्तार (Usurer Arrested) कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने आमजन से अपील की है कि सूदखोरों के खिलाफ निडर होकर शिकायत करें। उनके झांसे में ना आये। यदि कोई व्यक्ति अवैधानिक तरीके से ब्याज वसूलता है तो शिकायत आने पर पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि परिवादी छत्रपुरा बूंदी निवासी अनिल लखोटिया ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कर बताया उसका साला और साले की पत्नी मेरे छत्रपुरा स्थित मकान पर आए तब उनके पीछे से बूंदी निवासी अशोक श्रृंगी व दो अन्य व्यक्ति भी मेरे मकान पर आ गए। उक्त तीनों व्यक्ति उसके साले से रुपए मांगने लगे तब उसके साले ने कहा कि मैंने आपके रूपये दे दिए है, इसी दौरान अशोक श्रृंगी और उसके साथ आए हुए व्यक्ति उसके साले को हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने लगे।

इस पर फरियादी के पीड़ित साले ने अपने जीजा अनिल लखोटिया को बताया कि मैंने अशोक श्रृंगी से पैसे उधार लिए थे जिनको मैं दे चुका हूं, लेकिन यह लोग मेरे से 10 रूपये सेकड़ा की दर से ब्याज मांग रहे है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रही है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक श्रृंगी पुत्र किशनलाल निवासी रेनबो कॉलोनी बूंदी को गिरफ्तार कर लिया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Forcibly dug the land owned by the farmers for the connection of Adani factory

अडानी फैक्ट्री के कनेक्शन के लिये जबरन खोद डाली किसानों के खातेदारी की जमीन

Bumper 6843 posts will be recruited in Rajasthan Madarsa Board

राजस्थान मदरसा बोर्ड में बंपर 6843 पदों पर होगी भर्ती