in ,

Rajasthan – पुलिस ने पकड़ा चोर परिवार, 10 महिलाएं और बच्चे मिलकर देते वारदात को अंजाम

Police caught thief family 10 women and children together executed the incident

Alwar. राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले की भिवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेब कतरों के पूरे परिवार को गिरफ्तार किया है। अक्सर हमने जेब कतरों को पीटते हुए देखा है लेकिन अलवर की भिवाड़ी पुलिस ने तो एक ऐसा कारनामा किया है जो आज तक कभी राजस्थान में हुआ ही नहीं।

जानकारी के अनुसार भिवाड़ी पुलिस ने जेब कतरों के पूरे परिवार को ही धर दबोचा। इसमें करीब 10 महिलाएं और दो नाबालिग शामिल है। इसके अलावा अन्य सभी पुरुष है। दरअसल यह सभी लोग अलवर में भिवाड़ी क्षेत्र में चल रहे मेले में चेन स्नेचिंग और जेबतराशी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आए थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर इन्हें धर दबौचा। अब पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों से कई बड़े खुलासे होने की संभावना जता रही है।

भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि अलवर के भिवाड़ी में चल रहे बाबा मोहनराम के मेले में चैन स्नैचिंग और जेबकतरी की कई बड़ी घटनाएं सामने आई। इसके बाद लगातार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर इस लोगों को आईडेंटिफाई किया गया और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उन्होंने पूछताछ में ऐसी घटनाओं को करना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपने पास ब्लेड और कुछ गर्म पदार्थ रखते थे। मौका पाते ही आरोपी लोगों की जेब के चीरा लगाकर जेब काट लेते और उनका ध्यान भटका कर चेन स्नेचिंग करते थे।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में जेबतराशी और चैन स्नेचिंग की वारदातें करने वाली मेवात इलाके की गैंग होती है। जो राजस्थान में होने वाले बड़े मेलों के दौरान यहां वारदात करने के लिए आती है और उसके बाद वापस फरार हो जाती है। हालांकि कई बार तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल लेती है लेकिन ज्यादातर मामले ऐसे ही होते हैं जहां लाखों की भीड़ होने के बाद पुलिस इन आरोपियों तक नहीं पहूंच पाती है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Big news for PNB bank account holders made a big change in the rules

पीएनबी बैंक के खाताधारको के लिए बड़ी खबर, भुगतान के नियमो में किया बडा बदलाव

Rajasthan - Father-daughter stuck together, separated only after death

Rajasthan – एक साथ चिपके बाप-बेटी, मौत के बाद ही हूए अलग