बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के रामगंज बालाजी स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार देर शाम को पुलिस ने तीन अलग-अलग होटलों पर छापामार कार्यवाही (Raids on three different hotels) करते हुए एक दर्जन युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया (A dozen youths were arrested) है। जिसमें 8 युवक और 4 युवतियां (8 boys and 4 girls) शामिल है। इन सभी को धारा 151 में गिरफ्तार कर पाबंद किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से नेशनल हाईवे सहित जिले भर के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रामगंज बालाजी हाईवे पर स्थित 3 होटलों में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। इस पर पुलिस ने होटल वेलकम, रुद्राक्ष, सवाई भोज में छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली। तलाशी के दौरान होटलों में से चार संदिग्ध युवतियों और 8 संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। जिनको सदर थाने लाकर पूछताछ की गई।
एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से पकड़े गए युवक- युतियों को धारा 151 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया। जिनमें हरिओम बेरवा, सौरभ वर्मा, गौरव वर्मा, नरेश डोली, रणजीत मीणा, धनराज मीणा, गजानंद बेरवा, नरेंद्र गुर्जर सहित चार संदिग्ध युवतियों को गिरफ्तार कर पाबंद करने के बाद रिहा कर दिया। वही अब पुलिस होटल मालिकों को भी पाबंद करने की कार्यवाही करेगी।