बूंदी। सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी स्थित नेशनल हाईवे के निकट होटल वेलकम पर छापामार कार्यवाही करते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 11 युवक और 8 युवतियों को पकड़ा (11 youths and 8 girls were caught) है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए 11 युवकों में तीन होटल के कर्मचारी भी शामिल है, जबकि दो युवतियां नाबालिग बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार होटल वेलकम पर अवैध एवं संदिग्ध गतिविधियां (illegal and suspicious activities) संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थी, जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को यहां छापामार कार्यवाही की। सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में दो नाबालिगों को छोड़कर गिरफ्तार 17 युवक-युवतियों (17 Boys and Girls) के खिलाफ धारा 151 के तहत पाबंद करने की कार्यवाही की है।
पुलिस ने इस कार्यवाही में जितेंद्र, मोनू पांचाल, धर्मेंद्र वर्मा, शंकर मेघवाल, दानिश धोबी, कालू सिंह, लोकेश पांचाल, योगराज, राजेश, नरेश डोली, कन्हैया लाल रेगर व 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो नाबालिक बालिकाओं के मामले में अलग से कार्यवाही की जा सकती है।
बतादें, इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने इसी इलाके की 3 होटलों पर छापामारी करते हुए 8 युवक और चार युवतियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया था। कार्यवाही के 2 दिन बाद भी इसी तरह शिकायतें मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से जिलेभर के होटल और ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे Facebook Twitter YouTube Google News