New Delhi. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी अभी भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान श्रीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए दिए बयान को लेकर पुलिस उनके घर पहुंची है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर के बाहर पुलिस ने सख्त पहरा दिया हुआ है। गेट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। कांग्रेस दिग्गज अशोक गहलोत, पवन खेड़ा और शक्ति सिंह गोहिल भी राहुल से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी को इस संबंध में 16 मार्च को एक नोटिस जारी किया गया था लेकिन, कोई जवाब नहीं मिलने पर हम उनसे बातचीत करने के लिए आए हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि बिना अमित शाह (Amit Shah) के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर पहूंच गई।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर के बाहर दिल्ली पुलिस की किलेबंदी के मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। इसको लेकर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस नेता को भारत जोड़ो यात्रा समाप्त किए 45 दिन हो चुके हैं। वे (Delhi Police) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी।
बता दे कि राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद हैं। पूलिस ने घर के बाहर घेराबंदी कर दी है। गेट के बाहर बेरिकेडिंग लगा दिये गए है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस टीम भी मौजूद है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस दिग्गज नेता भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पहुंच गए हैं। पवन खेड़ा को पहले घर के बाहर गेट पर पुलिस ने रोका लेकिन, कुछ देर बाद उन्हें अंदर जाने दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और शक्ति सिंह गोहिल भी राहुल से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं।