जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सिरोही जिले के आबूरोड में जनसभा को संबोधित करेंगे (Prime Minister Narendra Modi will address a public meeting at Abu Road in Sirohi district on May 10)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना, विकास कार्यों का उद्घाटन करेगें, ब्रह्मकुमारी संस्थान का दौरा करने के बाद आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस शासित राजस्थान में इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी रैली (This is the third rally of Prime Minister Modi in Congress-ruled Rajasthan this year) होगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
मोदी ने जनवरी में गुर्जर समुदाय के पूजनीय भगवान देवनारायण की जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया था जबकि फरवरी में उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को समर्पित करने के बाद दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया।
इससे पहले भी पीएम मोदी राजस्थान का इस साल दो दौरा कर चुके हैं। साल के शुरुआती महीने में पीएम मोदी ने देवनारायण जयंती पर भी राजस्थान का दौरा किया था। दूसरी बार प्रधानमंत्री का दौरा फरवरी में था, जब उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को समर्पित किया था।
साल के अंत में चुनाव
इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के दौरान राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ रही है। पीएम मोदी के इस दौरे को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, दोनों पार्टियों में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता दो गुटों में बंटे हुए दिखाई देते हैं। कांग्रेस में जहां पायलट और गहलोत गुट चलता है।
वहीं भाजपा में वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के बीच तकरार देखने को मिलती है। हाल ही में पायलट पूर्व की वसुंधरा सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद उनपर कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।