in

नये संदन भवन का निरीक्षण करने पहूंचे पीएम मोदी, तस्वीरों में देखे भव्यता

PM Modi arrived to inspect the new Sandan Bhawan, see the grandeur in the pictures

New parliament building – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 30 मार्च की शाम को अचानक नए संसद भवन की इमारत का निरीक्षण किया। पीएम मोदी (PM Modi) वहां घंटे भर रूके और वर्कर्स के साथ बातचीत की। साथ ही उन्होंने सुविधाओं का भी जायजा लिया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अचानक नए संसद भवन (new parliament building) का दौरा किया। नए संसद भवन (Parliament House) का निरीक्षण करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां काम करने वाले श्रमिकों से मुलाकात की। वहीं कार्यरत सभी वर्कर्स इस बात से खुश दिखे कि देश के पीएम उनके बीच आए हैं।

PM Modi arrived to inspect the new Sandan Bhawan, see the grandeur in the pictures

इस दौरान संसद भवन के अंदर का दृश्य बेहद खूबसूरत और भव्य देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निरीक्षण के दौरान संसद भवन की जो तस्वीरे देखने को मिली है वह बेहद खूबसूरत है। आधुनिक साज-सज्जा के साथ नया संसद भवन बेहद शानदार दिखाई दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन (new parliament building) के निरीक्षण के दौरान वहां कि डिजिटल लाइटिंग आदि को भी देखा। साथ ही बारीकी से सभी चीजों के बारे में जानकारी भी ली।

पीएम मोदी (PM Modi) के निरीशक्षण के दौरान अंदर बेहतरीन पेंटिंग देखने को मिली जिसे पीएम मोदी (PM Modi) निहारते हुए नजर आए। नया संसद भवन कितना शानदार है यह तस्वीरें उसकी गवाही दे रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की परिकल्पना की और 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन का शिलान्यास किया, तब से बेहद तेजी से काम चल रहा है।

PM Modi arrived to inspect the new Sandan Bhawan, see the grandeur in the pictures

बता दे कि नया संसद भवन (new parliament building) 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। इसकी डिजाइनिंग बेहद शानदार है 2024 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। साथ ही न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण 1200 करोड़ रुपए में किया जा रहा है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Remove Modi, save the country campaign started across the country

आम आदमी पार्टी ने देशभर में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान किया शुरू, चस्पा किये पोस्टर

Withdraw ₹ 200 daily, arrange for a pension of 50 thousand rupees a month; go rules

रोज ₹200 निकाल, कर लीजिए 50 हजार रुपये महीना पेंशन का इंतजाम; जाने नियम