New parliament building – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 30 मार्च की शाम को अचानक नए संसद भवन की इमारत का निरीक्षण किया। पीएम मोदी (PM Modi) वहां घंटे भर रूके और वर्कर्स के साथ बातचीत की। साथ ही उन्होंने सुविधाओं का भी जायजा लिया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अचानक नए संसद भवन (new parliament building) का दौरा किया। नए संसद भवन (Parliament House) का निरीक्षण करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां काम करने वाले श्रमिकों से मुलाकात की। वहीं कार्यरत सभी वर्कर्स इस बात से खुश दिखे कि देश के पीएम उनके बीच आए हैं।

इस दौरान संसद भवन के अंदर का दृश्य बेहद खूबसूरत और भव्य देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निरीक्षण के दौरान संसद भवन की जो तस्वीरे देखने को मिली है वह बेहद खूबसूरत है। आधुनिक साज-सज्जा के साथ नया संसद भवन बेहद शानदार दिखाई दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन (new parliament building) के निरीक्षण के दौरान वहां कि डिजिटल लाइटिंग आदि को भी देखा। साथ ही बारीकी से सभी चीजों के बारे में जानकारी भी ली।
पीएम मोदी (PM Modi) के निरीशक्षण के दौरान अंदर बेहतरीन पेंटिंग देखने को मिली जिसे पीएम मोदी (PM Modi) निहारते हुए नजर आए। नया संसद भवन कितना शानदार है यह तस्वीरें उसकी गवाही दे रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की परिकल्पना की और 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन का शिलान्यास किया, तब से बेहद तेजी से काम चल रहा है।

बता दे कि नया संसद भवन (new parliament building) 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। इसकी डिजाइनिंग बेहद शानदार है 2024 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। साथ ही न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण 1200 करोड़ रुपए में किया जा रहा है।