सवाई माधोपुर, (के पी सिंह)। वन विभाग द्वारा वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर लाख दावे किए जाते हो, लेकीन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ऐसी ही हकीकत बयां करता हुआ एक मामला रणथम्भौर के सामाजिक वानिकी के अधीन आने वाले गंभीरा वन क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ एक शिकारी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित कबूतर एंव कमेडियो का शिकार करते पकडा (Hunter caught hunting pigeon and comedian along with national bird peacock) है।
गंभीरा के सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र में शिकारियों ने एक मोर, सात कबूतर एंव पांच कमेडियों का शिकार करने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने मौके से एक आरोपी दीपक पुत्र राजेन्द्र कंजर निवासी विनोबा बस्ती आलनपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामियाब हो गए। वन विभाग ने आरोपी से शिकार में प्रयोग की गई गिलोल व एक बाइक भी जब्त (Gillol and a bike used in hunting were also seized) की है। फिलहाल वन विभाग की टीम अवैध शिकार के आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
रणथम्भौर में पिछले कुछ समय से लगातार वन्यजीवों व पक्षियों के शिकार (wildlife and bird hunting) के मामले सामने आए है। पूर्व में रणथंभौर की खण्डार रेंज में सांभर के शिकार का मामला सामने आया था। इसमें वन विभाग ने एक महिला को गिरफ्तार भी किया था। वहीं हाल ही में चौथ का बरवाडा के सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र में शिकारी नीलगायों के शवों के साथ गिरफ्तार किए गए थे।
वहीं दिसम्बर 2022 में रणथम्भौर के सामाजिक वानिकी के अधीन आने वाले सवाई गंज वन क्षेत्र में नौ मोरो का शिकार किया गया था। उस समय भी वन विभाग की ओर से एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया था। बावजूद रणथंभौर एंव रणथंभौर से सटे वन क्षेत्र में शिकार की अवैध गतिविधिया थमने का नाम नही ले रही।
वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपी शिकारी से पूछताछ करने के साथ ही फरार हुवे अन्य शिकारियों की तलाश में जुटी हुई है।