बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के सादेङा व बांसी के बीच मंगलवार दोपहर इको कार में सवार बदमाशो ने बांसी निवासी शारीरिक शिक्षक (physical education teacher) महावीर जैन का फिरोती के लिए अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट किये जाने के विरोध में बुधवार को बांसी गांव के लोग सङक पर उतर गए। कस्बा वासियों ने बांसी कस्बे के बाजार पूर्ण रुप से बंद कर बूंदी- नैनवा मार्ग जाम (Bundi-Nainwa road jammed by completely closing the markets of Bansi town) कर विरोध जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
जिसपर नैनवां तहसीलदार और देई थानाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे लोगों से जाम हटाने की समझाईश की। जाम लगाकर बैठे लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी बीच देई थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना में प्रयुक्त ईको गाडी और एक आरोपी को गिरफतार (Eeco vehicle used in the incident and one accused arrested) कर लिया। शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटा दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार, ईको गाडी बरामद
देई थाना पुलिस ने बताया कि वारदात के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी राधेश्याम (23) पुत्र मोतीलाल प्रजापत निवासी गुढासदावर्तीया देई जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही वारदात में प्रयुक्त ईको कार को बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी रामफूल के रामगंज स्थित मकान पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें, कि मंगलवार को शारीरिक शिक्षक महावीर जैन के साथ घटी फिरोती के लिए अपहरण कर मारपीट करने की घटना के चलते कस्बे के सभी लोगो में आक्रोश उत्पन्न हो जाने के कारण आज बुधवार सुबह से ही कस्बे के दुकानदारो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान नही खोले जाने से बांसी कस्बा सुबह से ही पूर्ण रुप से बंद रहे। इस दोरान बूंदी नैनवा मार्ग पर टेंट लगा कर धरने देकर रोङ जाम कर बैठ गये और कस्बे के लोग शारीरिक शिक्षक महावीर जैन का फिरोती के लिए अपहरण करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है।