in

कभी लोग उड़ाते थे मजाक, अब बड़े पर्दे पर लीड रोल कर आमेर खान एके ने दिया जवाब

Once upon a time people used to make fun of him, now Aamir Khan AK responded by playing the lead role on the big screen

“Fm 2 Double Masti“- धन और संपत्ति होना जरूरी नहीं है। इंसान जिद्दी होना जरूरी है। बसमत युवा अभिनेता आमेर खान एके (Actor Amer Khan Ak) इन्होंने 2015 बसमत में फिल्म दुनिया में कदम रखा और सफलता हासिल की, 2015 से संघर्ष की शुरूआत की, आखिरकार 6 जनवरी 2023 को इनकी फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बसमत जैसे छोटे से गांव में रहकर संघर्ष के बल पर आमेर खान एके बड़े पर्दे पर दिखे। बसमत के युवा अभिनेता आमेर खान एके दक्षिण भारतीय हैदराबादी कॉमेडी “फएम टू डबल मस्ती” (Fm 2 Double Masti) में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

बसमत जैसे छोटे शहर से अभिनय की शुरुआत करने वाले हिंगोली जिले ने बड़ी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक यात्रा करने के लिए दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के साथ अपना नाम बनाया है। आमेर खान (Actor Amer Khan Ak) ने शुरुआत में छोटे एल्बम/कॉमेडी वीडियो/गाने के एल्बम YouTube पर जारी किए। इसके कई गाने रिलीज होने के बाद आमेर हैदराबाद पहुंचे और मशहूर हैदराबादी कॉमेडियन (Hyderabadi Comedian) गुल्लू दादा के साथ साउथ की कॉमेडी बड़े पर्दे की फिल्म में छोटा सा रोल किया। बाद में एक बड़े निर्देशक मीनू खान एमडी ने आमेर के प्रदर्शन को देखा और उन्हें अपने बड़े बैनर की फिल्म “एफएम टू डबल मस्ती” (Fm 2 Double Masti) में मुख्य भूमिका के लिए बुलाया। फिल्म 6 जनवरी को बनकर तैयार हो चुकी है और जिले भर के सिनेमाघरों में रिलीज (Theatrical Release) हो चुकी है। हिंगोली जिले के लोगों को आमेर खान एके पर गर्व है और आमेर के दृढ़ संकल्प और सफलता को देखकर अन्य संघर्षशील कलाकारों में एक जिज्ञासा पैदा हो गई है।

आमेर खान एके (Actor Amer Khan Ak) का कहना है कि इंसान में जब जिद्द पैदा हो जाती है तो वह कुछ भी कर सकता है। फिल्मी दुनिया में इंसान को टैलेंट की जरूरत है ना कि चेहरा चाहिए धन और संपत्ति की भी जरूरत नहीं है। बचपन से ही आमेर खान एके को एक्टर बनने का एक बहुत बड़ा शौक था। सारे गांव में उनकी मजाक बनती थी। उनको लोग पागल समझते थे।

उनका नए आर्टिस्ट संघर्षशील कलाकारों को लेकर कहना है कि सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे। लोग इन बातों से दूर रहो और अपने काम में लग जाओ। जब तुम किसी चीज को दिल से चाहो गे मेहनत और उसके पीछे लगन करोगे तो वह तुम्हें जरूर मिलेगी। किस्मत यह सब एक सामाजिक विचार है। यह सोचने की चीजें हैं। “Fm 2 डबल मस्ती” (Fm 2 Double Masti) में लीड रोल करने के बाद आमेर खान एके ने गांव के संघर्ष ही संघर्षशील कलाकारों को लेकर एक और फिल्म की है। उस फिल्म का टाइटल अभी डिक्लेअर नहीं हुआ है, लेकिन वह फिल्म कंप्लीट हो चुकी है और गांव के सभी संघर्षशील कलाकार आमेर खान एके (Actor Amer Khan Ak) को लेकर बहुत खुश है और उनके घर वाले भी खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Munni became infamous in the cremation ground and people danced to songs like Dil Deewana

Rajasthan : श्मशान घाट में मुन्नी बदनाम हुई और दिल दीवाना जैसे गानों पर नाचे लोग

Sarv Samaj voluntarily donated blood on 66th Urs, collected 102 units

66वें उर्स पर सर्व समाज ने स्वेच्छा से किया रक्तदान, 102 यूनिट एकत्रित