भीलवाड़ा। जिले में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश (Honeytrap gang busted) करते हुए तीन महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार (5 people including three women arrested) किया है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुकी है। हाल ही में इस गैंग ने एक सरकारी स्कूल के टीचर को अपना शिकार बनाया और उससे करीब 1 लाख 10 हजार रुपये वसूल लिये। फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सुभाष नगर थाने के प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि 4 मार्च को सरकारी स्कूल के टीचर भैरुलाल जाट ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि एक पूजा नाम की महिला ने फोन कर उसे खाली प्लॉट देखने के बहाने अपने घर बुलाया। पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। फिर नग्न करके उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू कर दिया।
उस वक्त पूजा के अन्य साथी मैना राव, मुकेश और मनोज भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की फिर जबरन उसने 1 लाख 10 हजार रुपये फोन पे के जरिए मैना राव के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उनकी रुपयों की डिमांड बढ़ने लगी, जिसके बाद उसे पुलिस की मदद मांगनी पड़ी।
पीड़ित शिक्षक भैरुलाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे डायबिटीज है। इस वजह से वह हर हफ्ते महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जांच के लिए जाता है। दो महीने पहले जब वह अस्पताल गया था, वहां वार्ड में काम करने वाली कृष्णा शर्मा नाम की महिला ने उसे पूजा का नंबर दिया था।
महिला ने बताया था कि पूजा को प्लॉट खरीदना था, इसके बाद भैरुलाल ने पूजा से फोन से संपर्क किया और दोनों के बीच मिलने की बात हुई। भैरुलाल सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी के साथ जमीन की खरीद-फरोख्त का काम भी करता है।
भैरुलाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये लोगों कई जगह पर प्रॉपर्टी डीलर, डॉक्टर और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाते थे। अलग-अलग बहाने से घर बुलाकर लोगों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देते और उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।