in

शादी की पहली सालगिरह पर पति से हुई महिला की अनबन तो विवाहिता ने कर दिया ऐसा कांड

On the first anniversary of the marriage, the woman had a rift with her husband, then the married woman did such a scandal

भरतपुर। जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर महिला और उसके पति सहित ससुराल वालों से कहासुनी (Controversy with the in-laws including the woman and her husband) हो गई थी। जिसके बाद वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। जब परिजन उसे बुलाने गए, तो महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली।

इसके बाद महिला के शव को परिजन गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार के लिए शमसान ले गए, लेकिन इसी बीच किसी रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस श्मशान से शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंची। महिला के पीहर पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं देने पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर ससुरालजनों को सौंप दिया है।

1 साल पहले हुई थी शादी
घटना बीती देर शाम की है। आगरा के नगला सुरा गांव की रहने वाली दो बहनें बड़ी सोनिया और छोटी अंशु की शादी उद्योग नगर थाना क्षेत्र के जघीना गांव निवासी अमित और रिंकू के साथ 15 अप्रैल 2022 को हुई थी। अमित गांव में ही खेतीबाड़ी का काम देखता है। 15 अप्रैल को दोनों बहनों की शादी की सालगिरह थी। तभी शाम को सोनिया की किसी बात को लेकर उसके पति अमित से कहासुनी हो गई। जिसके बाद सोनिया नाराज होकर अपने कमरे में चली गई।

जब काफी देर तक सोनिया कमरे से बाहर नहीं आई तो, अमित के परिजन सोनिया को बुलाने के लिए उसके कमरे में गए। जहां सोनिया फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और सोनिया के पीहर फोन किया। इस घटना की सूचना किसी ने उद्योग नगर पुलिस को कर दी, जिसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस अमित के घर पहुंची और सोनिया के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां एसडीएम के देखरेख में मेडिकल बोर्ड द्वारा सोनिया के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सोनिया के पीहर पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। शव सोनिया के ससुराल वालों को सौंप दिया गया है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Foundation Day: With strong intentions and innovations, public confidence in the police increased

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: मजबूत इरादों और नवाचारों से आमजन में बढ़ा पुलिस के प्रति विश्वास

Mastermind of PNB bank robbery arrested on production warrant, bike used in incident, one cartridge seized

PNB बैंक लूट का मास्टरमाइंड प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाईक, एक कारतूस जप्त